आरयू इंटरनेशनल डेस्क।
इंटरनेशनल डॉन और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसा गया है। भारत ने ब्रिटेन में दाऊद की संपत्ति जब्त करा बड़ी सफलता पाई है। भारत सरकार ने इस संबंध में ब्रिटेन सरकार को एक डॉजियर सौंपा था जिस पर कार्रवाई करते हुए दाऊद इब्राहिम की वहां मौजूद उसकी 4000 करोड़ों की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दाऊद इब्राहिम के पास वॉरविक्शर में एक होटल और कई घर थे, जिनकी कीमत हजारों करोड़ बतायी गई है। पिछले महीने ही ब्रिटिश सरकार ने दाऊद को आर्थिक पाबंदियों वाली सूची में भी शामिल किया था। इस संबंध में भारत पहले ही ब्रिटेन को डॉजियर सौंप चुका है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लंदन के हर्बर्ट रोड पर दाऊद ने 35 करोड़ की संपत्ति खरीदी थी, जबकि स्पिटल स्ट्रीट पर दाऊद का 45 कमरों वाला आलीशान होटल, रोहैम्पटन में कॉमर्शियल बिल्डिंग, लंदन के ही जॉन्सवुड रोड पर एक बड़ा मकान होने के साथ ही शेफडर्स बुश, रोमफोर्ड क्रोयदो में भी के होटल व अन्य संपत्तियां हैं।
यह भी पढ़ें- NIA ने गिरफ्तार किये तीन संदिग्ध, निशाने पर थे मोदी समेत 22 राजनेता
इससे पूर्व यूएई में दाऊद इब्राहिम की 15 हजार करोड़ की संपत्ति जब्त की गयी थी, यह कार्रवाई इस बात का संकेत है कि दुनियाभर में चल रहे दाऊद के कारोबार को निशाना बनाने के साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर बनाकर उसकी गतिविधियों पर विराम लगाने की कोशिश की जा रही है। कहा जाता है कि दाऊद सऊदी अरब और पाकिस्तान में 21 अलग-अलग नामों से रहता है और अपना कारोबार करता है। ब्रिटेन आदि जगहों में अपना कारोबार वह पाकिस्तान से ही संचालित करता है।
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स दाऊद इब्राहिम की कुल संपत्ति 6.7 अरब डॉलर की है। उसे दुनिया का दूसरा सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाता है। आतंकवादियों के पनाहगारों को नहीं बख्शने के ब्रिक्स देशों के संकल्प के बाद दाऊद की संपत्ति जब्त होना भारत के लिए बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें- भारत की जीत, BRICS के घोषणा पत्र में शामिल हुई आतंकवाद की समस्या