BBC की बढ़ सकती हैं मुश्किल, ED ने नियमों के उल्लंघन के आरोप में किया केस दर्ज

बीबीसी

आरयू वेब टीम। केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बताया कि गुरुवार को उसने विदेशी मुद्रा उल्लंघन के मामले में बीबीसी इंडिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस साल फरवरी 2023 में आयकर विभाग के अधिकारियों ने दिल्ली स्थित बीबीसी दफ्तर में छापेमारी की थी और उससे जुड़े दस्तावेजों की जांच भी की थी।

आयकर विभाग ने इस मामले पर आधिकारिक बयान देते हुए कहा था वो एफडीआई उल्लंघन के एक मामले में बीबीसी की जांच करेंगे। इसी सिलसिले में आज ईडी ने बीबीसी पर विदेशी मुद्रा उल्लंघन कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक ईडी ने फेमा के तहत कंपनी के कुछ अधिकारियों को संस्थान से जुड़े दस्तावेज और बयान दर्ज कराने को भी कहा है। जांच अनिवार्य रूप से कंपनी द्वारा कथित प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के उल्लंघन को देख रही है।

यह भी पढ़ें- अमेरिका ने कहा, BBC दफ्तर पर IT की कार्रवाई से अवगत, लेकिन अभी निर्णय देने की स्थिति में नहीं

गौरतलब है कि फरवरी में नई दिल्ली में बीबीसी कार्यालय परिसर का सर्वेक्षण कर रहे आयकर विभाग की पृष्ठभूमि में यह कदम उठाया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी), आईटी विभाग के लिए प्रशासनिक निकाय ने तब कहा था कि बीबीसी समूह की विभिन्न संस्थाओं द्वारा दिखाई गई आय और लाभ भारत में उनके संचालन के पैमाने के अनुरूप नहीं थे और कर का भुगतान नहीं किया गया था।

यह भी पढ़ें- आयकर विभाग का सर्वे पूरी होने के बाद BBC ने पाठकों से कहा, बिना डर पहुंचाते रहेंगे आप तक खबरें