आरयू वेब टीम।
एक तरफ देश में लगातार बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर विरोधी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर हमला बोलने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है, तो दूसरी ओर आज मोदी के ही एक मंत्री ने विवादित बयान दे डाला है।
यह भी पढ़ें- राहुल का हमला, मोदी और NDA की नीतियों ने जला दिया जम्मू-कश्मीर
केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अल्फ़ोंसन कन्ननधनम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पेट्रोल कौन खरीदता है? वही आदमी ना, जिसके पास कार है, बाइक है। ऐसा आदमी निश्चित रूप से भूख से मर नहीं रहा होता है। जब वह पैसे दे सकता है, तो उसे कीमत देनी ही होगी। मोदी के मंत्री के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा शुरू हो चुका है। समझा जा रहा है कि यह हंगामा जल्द ही सड़क पर भी देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की नीतियों के चलते बदहाल है किसान: नरेश उत्तम
वहीं केंद्रीय मंत्री ने मोदी और उनकी नीतियों का बचाव करते हुए कहा कि मोदी सरकार की नीतियां बिल्कुल स्पष्ट और सिंपल है। हमने टैक्स लगाया है ताकि देश के गरीबों को एक बेहतर जीवन मिल सकें, उन्हें शौचालय की सुविधा मिले, घर मिले। इससे जो भी पैसा इकट्ठा हो रहा है, उसे हमारे प्रधानमंत्री या मंत्री चुरा नहीं रहे हैं। अमीरों से टैक्स लिया जा रहा है उससे गरीबों की भी जिंदगी बेहतर बनेगी।
कांग्रेस पर भी बोला हमला
इस दौरान पर्यटन मंत्री ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि यूपीए के कार्यकाल में जो भी पैसा सरकार को मिला, मंत्रियों ने खा लिया, चुरा लिया। यूपीए के मंत्रियों और उनकी पार्टी के सदस्यों ने देश को तहस नहस कर दिया है।
पर्यटन मंत्री के बारें में आपको बता दें कि वे केरल से भाजपा के दूसरे नेता हैं, जो मंत्री बनाए गए हैं। कन्ननधम 1979 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं। इससे पहले भी उन्होंने बयान दिया था कि केरल में बीफ खाना बंद नहीं होगा वह बदस्तूर जारी होगा। इसको लेकर भी काफी हंगामा हुआ था।