राहुल गांधी ने 15 साल सांसद रहते हुए नहीं किया कोई काम: स्‍मृति ईरानी

स्‍मृति ईरानी
मीडिया से बात करते हुए स्‍मृति ईरानी।

आरयू संवाददाता, 

अमेठी। केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची। उन्‍होंने अमेठी जाने से पहले रायबरेली के डिडौली गांव में ग्रामीणों ने उनका स्‍वागत किया। इस दौरान स्‍मृति ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला। साथ ही स्‍मृति ईरानी ने संयुक्‍त जिला अस्पताल पहुंचकर फीता काटकर सीटी स्कैन सेंटर का शुभारंभ भी किया।

उन्होंने कहा कि आज अमेठी में यूपीए की दस साल के सरकार के बाद पहला सीटी स्कैन सेंटर तब खुल रहा है जब भाजपा की सरकार आई। यह साफ हो गया है कि राहुल गांधी विकास को लेकर भाजपा पर तंज कसते हैं, लेकिन  राहुल गांधी ने 15 साल सांसद रहते हुए कोई काम नहीं किया।

यह भी पढ़े- स्‍मृति का राहुल पर तंज, लगे रहो भाई फिर भी हारोगे गुजरात

इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का राम लला से कोई वास्ता नहीं है। उनकी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रामलला के न होने का एफिडेविट दिया है। राहुल गांधी के लिए धर्म तब चुनावी एजेंडा है,जब उनके सिर पर चुनाव आता है। वे धर्म के तवे पर रोटियां सेंकते हैं।

स्मृति ईरानी ने यह भी कहा की अमेठी कांग्रेस का गढ़ नहीं है, क्योंकि राहुल गांधी सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव हार चुके हैं। राम मंदिर मामले में आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा 10 दिसंबर को तारीख दिए जाने पर उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले ही इस मसले पर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ही कुछ निर्णय लिया जाएगा। कांग्रेस के वकील नेता इस पर क्या रुख रखेंगे इस पर राहुल को जवाब देना चाहिए।

यह भी पढ़े- स्‍मृति ईरानी का पलटवार, राहुल गांधी ने खुद सोनिया पर उठाए सवाल

वहीं उन्‍होंने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी के विकास कार्यों को देखते हुए पांच साल में चुनाव में आने वाले राहुल गांधी अब अमेठी आने लगे हैं। हमने अमेठी की जनता से किया हुआ वादा पूरा किया है।

राहुल गांधी पर हमला जारी रखते हुए स्मृति ईरानी ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा उत्तर प्रदेश के युवाओं पर की गई टिप्पणी पर राहुल गांधी से सवाल किया कि उन्होंने सीएम के बयान पर चुप्पी क्यों साध रखी है? वो किस मुंह से अमेठी के युवाओं से नजर मिलाएंगे।

यह भी पढ़े- अमेठी पहुंचे अमित शाह का राहुल गांधी पर हमला, जनता मांग रही तीन पीढि़यों का हिसाब