आरयू वेब टीम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान में हैं। जहां शनिवार को पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया। प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम मोदी ने महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी। आज भी दुनिया ‘हिरोशिमा’ शब्द सुनते ही डर जाती है।
पीएम ने कहा कि “मुझे जी7 शिखर सम्मेलन के लिए अपनी जापान यात्रा के दौरान महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करने का अवसर मिला। हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी।” “मेरे लिए यह जानना एक महान क्षण है कि मैंने जापानी पीएम को जो बोधि वृक्ष उपहार में दिया था, वह यहां हिरोशिमा में लगाया गया है ताकि लोग यहां आने पर शांति के महत्व को समझ सकें।
यह भी पढ़ें- पोखरण परीक्षण की वर्षगांठ पर बोले PM मोदी, प्रौद्योगिकी दबदबा कायम करने का नहीं, देश की प्रगति का उपकरण
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जापान सरकार को हिरोशिमा में मूर्ति स्थापित करने और उसका अनावरण करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मोदी ने कहा कि दुनिया आज जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद से जूझ रही है और गांधी के आदर्शों पर चलकर ही जलवायु संकट के खिलाफ लड़ाई को जीता जा सकता है।