आरयू वेब टीम। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का आगामी समर सीजन क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में उनका आखिरी सीजन होगा। वॉर्नर इस समय इंग्लैंड में भारत के खिलाफ अगले सप्ताह होने वाली आइसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की तैयारी कर रहे हैं। इसके बाद इंग्लैंड के साथ होने वाली मैचों की एशेज सीरीज में उनके खेलने संभावना है।
डेविड वॉर्नर ने शनिवार को बेकनहैम में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग से पहले मीडिया से बातचीत में इसकी घोषणा की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने संकेत दिया कि वह पाकिस्तान सीरीज के बाद और घरेलू धरती पर वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज से पहले टेस्ट को अलविदा कहना चाहते हैं।
36 वर्षीय वॉर्नर के एजेंडे में साल के अंत में भारत में होने वाले आइसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप भी है, लेकिन वॉर्नर ने खुलासा किया है कि जनवरी में पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में टेस्ट खेलने के बाद वह रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे।
उन्होंने कहा, ” आपको रन बनाने होंगे। मैंने हमेशा से कहा कि 2024 का टी20 वर्ल्ड कप मेरा अंतिम मैच हो सकता है। मैं शायद इसका श्रेय अपने और अपने परिवार को देता हूं। अगर मैं यहां रन बना सकता हूं और ऑस्ट्रेलिया में वापस खेलना जारी रख सकता हूं तो मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि मैं वेस्टइंडीज सीरीज नहीं खेलूंगा।”
यह भी पढ़ें- टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का ऐलान, इस टूर्नामेंट के बाद लेंगी संन्यास
बता दें कि वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 103 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 8158 रन बनाए हैं। टेस्ट में 335 रन उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। क्रिकेट के लंबे फॉर्मेट में वॉर्नर के नाम 25 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी वॉर्नर के नाम शानदार रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज ने अब तक 99 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें 2894 रन बनाए हैं। T20I क्रिकेट में वॉर्नर के नाम एक शतक और 24 अर्धशतक है।
जहां एक तरफ वॉर्नर, 2024 की शुरुआत में ही टेस्ट को अलविदा कहना चाहते हैं तो वहीं वह वेस्टइंडीज और अमेरिका (यूएसए) में अगले साल होने वाले आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप तक लिमिटेड ओवरों के क्रिकेट में खेलना जारी रखना चाहते हैं। वॉर्नर ने कहा, ” मैं 2024 का टी20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता हूं। यह मेरे दिमाग के बैकएंड में कुछ है, लेकिन इससे पहले मेरे पास काफी क्रिकेट है और फिर मुझे लगता है कि यह फरवरी से बंद हो जाएगा।