आरयू ब्यूरो, लखनऊ। रिलीज के बाद से फिल्म आदिपुरुष लगातार विवाद और विरोध से घिरी हुई है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को एक बार फिर फिल्म को लेकर प्रदर्शन हुआ। आज सैकड़ों की संख्या में किसान यूनियन से जुड़े लोग हजरतगंज थाने पहुंचे। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसान और मुस्लिम समुदाय के लोग भी शामिल हुए। विरोध कर रहे लोगों ने हाथों में फिल्म के पोस्टर, डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर के पोस्टर लेकर नारेबाजी की। ये सभी फिल्म आदिपुरुष को बैन करने और डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर पर एफआइआर लिखाने के लिए पहुंचे थे।
इस धरती पर भगवान राम का असली आराध्य किसान: हरनाम सिंह
प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे किसान नेता हरनाम सिंह वर्मा ने मीडिया से कहा कि, ‘भगवान राम हमारे आराध्य हम उनको पूजते हैं। इस धरती पर भगवान राम का असली आराध्य किसान है। वह जो धरती का सीना फाड़कर अन्न उपजाता है। उसी से भगवान राम का, हनुमान जी का, माता सीता का भोग लगता है।’ भारतीय किसान यूनियन के नेता ने आगे कहा कि अगर इस फिल्म को बंद नहीं किया गया तो जल्द से जल्द इस पूरे प्रदेश और देश में आंदोलन होगा।
यह भी पढ़ें- आदिपुरुष के निर्माता-निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में हिंदू महासभा ने दी तहरीर
फिल्मी दुनिया के लोग हमेशा धर्म के नाम पर पिक्चर बना भरते हैं जेब: मोहम्मद फहीम
वहीं भगवान राम माता सीता के अपमान को लेकर एफआइआर लिखाने पहुंचे मुस्लिम नेता मोहम्मद फहीम का कहना था कि हम भगवान राम के अपमान को लेकर थाने पर आए हैं, जिस तरह से फिल्मी दुनिया के लोगों ने हमेशा धर्म के नाम पर पिक्चर बनाकर अपनी जेब भरी है। आज उसी कड़ी में इस फिल्म बनाया गया। जिसको बंद कराने के लिए, मुकदमा लिखाने के लिए पुलिस के पास आए हैं। इस फिल्म में जो शब्द इस्तेमाल किए गए हैं वो सनातन धर्म के लोगों को अपमानित करने की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है। हम सरकार से मांग करते हैं इस फिल्म को बैन करें। हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी लोग सड़क पर उतरेंगे तो इस पिक्चर के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन भी होगा।