इंडिगो एयरलाइंस ने 500 एयरक्राफ्ट खरीदने का ऑर्डर दे रचा इतिहास

इंडिगो एयरलाइंस
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। निजी क्षेत्र की भारतीय एयरलाइंस इंडिगो ने इतिहास रचा है। इंडिगो ऑपरेट करने वाली कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने एयरबस को 500 नए एयरबस ए320 फैमिली एयरक्रॉफ्ट खरीदने का ऑर्डर दिया है। किसी भी भारतीय एयरलाइंस द्वारा एक साथ दिया जाने वाला यह सबसे ज्यादा विमानों का ऑर्डर है। इन विमानों की डिलिवरी 2020 से 2035 के बीच किए जाने की उम्मीद है। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ इतने विमान खरीदेने वाली इंडिगो दुनिया की पहली एयरलाइंस है।

इंडिगो के इस सौदे के लिए हुए इस ऐतिहासिक पर्चेज एग्रीमेंट पर इंडिगो के प्रमोटर और एमडी राहुल भाटिया, इंडिगो के सीईओ पीटर्स एलबर्स और एयरबस के सीईओ गिलाम फॉरी ने पेरिस एयर शो 2023 के दौरान हस्ताक्षर किए। इस बारे में एयरसबस ने ट्वीट कर कहा कि इस डील के जरिए भारत में अफोर्डेबल एयर ट्रैवल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- दिव्यांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से रोकने पर DGCA ने इंडिगो पर लगाया पांच लाख का जुर्माना

इस सौदे के बारे में इंडिगो के सीईओ पीटर्स एलबर्स ने कहा कि इस ऑर्डर के साथ ही इंडिगो के लिए एक हजार विमानों का ऑर्डर एक दशक के लिए हो चुका है, जो इंडिगो के अपने मिशन को पूरा करने, भारत के आर्थिक विकास को गति देने के साथ मोबिलिटी को बढ़ावा देने में मदद करेगा। बता दें कि दरअसल इससे पहले भारत से ही टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने एयरबस और बोइंग के साथ 470 नए विमान खरीदने के लिए सौदे की घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें- यात्रियों को लेकर शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान की कराची में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह