यूपी बोर्ड ने बदली कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख, अब इस दिन होगा एग्जाम

परीक्षा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट/इंप्रूवमेंट परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया है। ऐसे में एग्जाम देने वाले छात्रों को थोड़ा और समय मिल जाएगा। 15 जुलाई को होने वाला एग्जाम अब 22 जुलाई 2023 को होगी। यूपी बोर्ड ने साल 2023 की हाईस्कूल इंप्रूवमेंट- कंपार्टमेंट और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट की 15 जुलाई को होने वाली परीक्षाओं को अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक अब ये परीक्षाएं 22 जुलाई को प्रदेश के 96 परीक्षा केंद्रो पर होगी। यह जानकारी यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सोमवार को दी है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल इंप्रूवमेंट-कंपार्टमेंट परीक्षा प्रथम पाली में सुबह आठ बजे से पूर्वाहन 11:15 बजे तक होगी, जबकि इण्टरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक होगी।

यह भी पढ़ें- यूपी बोर्ड पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव, अब बच्‍चों को गांधी-अंबेडकर समेत 49 महापुरुषों के साथ पढ़नी होगी सावरकर की भी जीवनी

बता दें कि हाईस्कूल के लिए 18,400 तथा इण्टर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 26,269 यानी कुल 44,669 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि उक्त परीक्षाएं प्रदेश के कुल 96 परीक्षा केंद्र पर दो पालियों में होंगी। प्रदेश के सभी जेडी और डीआईओएस को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र और तिथि की जानकारी दें जिससे कि किसी परीक्षार्थी की परीक्षा छूटने न पाये।

यह भी पढ़ें- UP बोर्ड ने घोषित की 10वीं, 12वीं की इंप्रूवमेंट व कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख