आरयू वेब टीम। देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर छिड़ी बहस के बीच मोदी सरकार को आम आदमी पार्टी का समर्थन मिला है। बुधवार को पार्टी महासचिव संदीप पाठक ने कहा कि हम सैद्धांतिक रूप से समान नागरिक संहिता का समर्थन करते हैं, क्योंकि अनुच्छेद 44 भी कहता है कि देश में यूसीसी होना चाहिए।
संदीप पाठक ने आगे कहा कि “सभी धर्मों, राजनीतिक दलों और संगठनों से व्यापक विचार-विमर्श कर आम सहमति बनानी चाहिए”। आम आदमी पार्टी का यह कदम विपक्षी दलों को करारा झटका है, क्योंकि कांग्रेस, टीएमसी, जेडीयू समेत कई विपक्षी दल यूसीसी का विरोध कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा बोले PM मोदी, भाजपा को बड़ी पार्टी बनाने में मध्य प्रदेश का बड़ा योगदान
मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मध्य प्रदेश के भोपाल में एक सभा को संबोधित करते हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत पर जोर दिया। मोदी ने कहा था कि भारत के मुसलमानों को यह समझना होगा कि कौन से राजनीतिक दल ऐसा कर रहे हैं। एक घर में एक सदस्य के लिए एक कानून हो और दूसरे के लिए दूसरा तो घर चल पायेगा क्या? तो ऐसी दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा?