आरयू वेब टीम। मणिपुर में युवतियों से गैंगरेप व नग्न घुमाने का वीडियो वायरल होने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश व मामला तूल पकड़ने के बाद मोदी सरकार व राज्य सरकार सख्त हो गई है। वहीं विपक्ष भी हमलावर हो गया है। जिसके बाद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। गुरुवार को संसद का मानसूत्र सत्र शुरू होने से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा मणिपुर की जो घटना सामने आई है वो किसी भी सभ्य समाज के लिए ये शर्मसार करने वाली घटना है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा।
साथ ही कहा कि गुनाह करने वाले कितने और कौन हैं, वो अपनी जगह पर हैं पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। मैं सभी मुख्यमंत्रियों से आग्रह करता हूं कि वो अपने राज्यों में कानून व्यवस्थाओं को और मजबूत करें। खासतौर पर हमारी मातओं-बहनों की रक्षा के लिए कठोर से कठोर कदम उठाए।
यह भी पढ़ें- CJI की तल्ख टिप्पणी, मणिपुर में हिंसा और बढ़ाने के लिए न किया जाए सुप्रीम कोर्ट का इस्तेमाल
इस देश के किसी भी कोने में, किसी के भी राज्य सरकार में राजनीति और वाद-विवाद से ऊपर उठकर कानून-व्यवस्था का महात्म्य और नारी का सम्मान है। मैं देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि किसी भी गुनहगार को बख्शा नहीं जाएगा। कानून अपनी पूरी शक्ती से और सख्ती से एक के बाद एक कदम उठाएगा। मणिपुर की इन बेटियों के साथ जो हुआ है इसको कभी माफ नहीं किया जाएगा।
मालूम हो कि मणिपुर में जारी हिंसा के बीच एक बेहद विचलित करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि हैवानों की भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमा रही और उनके शरीर को नोंच रही है। इससे पहले युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म भी करने की बात सामने आयी है। वीडियो सामने आने के बाद से ही विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार पर हमलावर हो गया है। वहीं देशभर की आम जनता में भी इसको लेकर बहुत रोष है।