आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने पर लेबर पेन से तड़पती महिला ने रविवार को राजभवन के बाहर बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद नवजात की मौत हो गई। ऐसे में इस मामले पर विपक्षी पार्टी ने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सूबे की स्वास्थ्य-व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है।
शिवपाल यादव ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था अपने लाख विज्ञापनों व दावों के बावजूद वेंटिलेटर पर है। एम्बुलेंस न मिलने पर रिक्शे से अस्पताल जा रही गर्भवती महिला को राजभवन के पास सड़क पर प्रसव के लिए मजबूर होना पड़े तो यह पूरी व्यवस्था के लिए शर्मनाक व सूबे की स्वास्थ्य-व्यवस्था की असल हकीकत है।
यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री की पैरवी पर भी पदमश्री योगेश प्रवीन को नहीं मिली थी एंबुलेंस, ब्रजेश पाठक का पत्र वायरल, लेटर में तार-तार नजर आयी लखनऊ की स्वास्थ्य सेवाएं
मालूम हो आज गर्भवती महिला को पति रिक्शे पर लेकर अस्पताल से घर जा रहा था, तभी महिला की तबियत ज्यादा बिगड़ने लगी और वह बेसुध हो गई, जिससे राजभवन के पास उसको रिक्शे से उतार कर सड़क पर बैठाया गया, महिला सड़क पर लेबर पेन से तड़प रही थी। हालांकि, एंबुलेंस को कॉल कर दिया गया, लेकिन काफी देर बाद भी कोई एंबुलेंस नहीं पहुंची और गर्भवती महिला की ऐसी स्थिति देख सड़क पर चल रही महिलाओं ने कपड़ा घेरा और गर्भवती ने सड़क पर ही बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान पति महिला और बच्चे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा, तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया व महिला झलकारी बाई अस्पताल में एडमिट है, जहां उसका इलाज चल रहा है।