वेयरहाउस का उद्घाटन कर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, तकनीकी के साथ आगे बढ़ना ही समय की मांग

वेयरहाउस का उद्घाटन
वेयरहाउस का उद्घाटन करते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ/गोरखपुर। वर्तमान समय में तकनीक का प्रयोग करके ही आगे बढ़ना उचित है। समयानुकूल तकनीकी के अनुरूप न चलने पर प्रतिस्पर्धा से बाहर हो जाने का खतरा होता है। वर्तमान समय में नई टेक्नालॉजी देश व प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। पहले फूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, केंद्रीय भंडारण निगम व को ऑपरेटिव द्वारा वेयरहाउस बनाए जाते रहे हैं। पर, तकनीकी पुरानी होने से नुकसान अधिक होता था। समय व तकनीकी के हिसाब से खुद को बदला नहीं गया तो पीछे छूट जाएंगे।

उक्त बातें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में वेयरहाउस का उद्घाटन कर कही। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप राज्य सरकार ने समयानुकूल तकनीकी को समाहित करते हुए वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी बनाई। बड़े-बड़े निवेशकों को इस सेक्टर में निवेश के लिए आमंत्रित किया। वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक के लिए छूट की व्यवस्था की।

यह भी पढ़ें- नशा मुक्त-सशक्त प्रदेश अभियान का उद्घाटन कर सीएम योगी ने कहा, नाश का कारण है नशा

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश का यह अब तक का सबसे बड़ा वेयरहाउस है। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। उन्होंने वेयरहाउस संचालकों को बधाई भी दी। यह वेयर हाउस मोतीराम अड्डा में निजी क्षेत्र के मेसर्स श्रीएसोसिएट्स की तरफ से बनवाया गया है।

30 करोड़ रुपये के निवेश से यह वेयरहाउस 1.23 लाख वर्गफुट में बनाया गया है। इसका एमओयू फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में हस्ताक्षरित किया गया था। इससे एक हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- विधानसभा में बोले CM योगी, यूपी में हो रहे रोजगार सृजन से बेरोजगारी दर में बड़ा सुधार