आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है। मंगलवार को लखनऊ के ऐशबाग, अलीगंज व इंदिरानगर समेत कई इलाकों में डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं बारिश की स्थिति के बीच डेंगू के प्रकोप को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की जा रही है।
सीएमओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक आज लखनऊ में डेंगू के कुल 25 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले कल 23 मरीज मिले थे। सरकारी आंकड़ों की मानें तो इंदिरानगर, चंदरनगर व एन के रोड पर चार-चार, अलीगंज व सरोजनीनगर में तीन-तीन, ऐशबाग, सिल्वर जुबली व टुडियागंज में दो-दो, जबकि इटौंजा में डेंगू का एक मरीज मिला है।
सीएमओ ने बताया कि आज लगभग सात सौ घरों व उसके आसपास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया और कुल आठ घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी किया गया। इसके अलावा नगर मलेरिया इकाई व जिला मलेरिया अधिकारी की टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों व भवनों का निरीक्षण कर लार्वा रोधी रसायन का छिड़काव कराया।
साथ ही सीएमओ ने लखनऊ की जनता से अपील भी आज की है कि वह अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने, पानी से भरे बर्तन व टंकियों को ढंक कर रखें, हर सप्ताह कूलर के पानी को खाली करके साफ कपड़े से पोछ कर सूखा व साफ करने के बाद ही दोबारा इस्तेमाल करें। इसके अलावा पूरी बांह के कपड़े पहने, मच्छर रोधी क्रीम लगाएं व मच्छरदानी का भी इस्तेमाल करें।
यह भी पढ़ें- लखनऊ में डेंगू के कहर पर हाई कोर्ट सख्त, राज्य सरकार व नगर निगम को दिया ढिलाई न बरतने का आदेश
डेंगू से बचने के लिए यह भी करें-
1- वाटर टैंक व कंटेनरों को ढक कर रखे, घर के अंदर व आसपास पानी को जमा न होने दे।
2- अनावश्यक कन्टेनर, कबाड़, टायर व नारियल के खोल में पानी जमा न होने दे। उक्त चीजों का उचित निस्तारण सुनिश्चित कराए ताकि उसमे मच्छरों की ब्रीडिंग न हो पाए।
3- घर और होटल के वाटर टैंक में लार्वीवोरस फिश का उपयोग करे।
4- बर्ड बाथ, फूलदान आदि में प्रत्येक सप्ताह पानी बदले।
5- बुखार होने पर स्वंय से दवा न करे, चिकित्सक के परामर्श के उपरान्त ही दवा का उपयोग करें।