आरयू वेब टीम।
आज देश जहां अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी सहित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है, वहीं दूसरी ओर पाक ने अपनी नापाक हरकतों से जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में दो बच्चों की जान ले ली। इसके अलावा सीजफॉयर का उल्लघंन कर की गई पाक की गोलाबारी में पांच नागरिक भी गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- PAK ने नौशेरा में किया सीजफायर का उल्लंघन, दो नागरिकों की मौत, तीन घायल
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने तड़के से ही जम्मू के पुंछ सेक्टर में केरन इलाके में सीजफायर तोड़ा, पाकिस्तानी सेना मोर्टार और ऑटोमैटिक हथियारों से हमला कर रही थी। पाकिस्तानी सेना लगातार आर्मी पोस्ट और आम नागरिकों को निशाना बना रही थी। केरन इलाके के अलावा पाकिस्तान ने धारा, माली और दिगवार इलाके में भी घंटों फायरिंग की। भारतीय सेना ने भी पाक की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए जबरदस्त फायरिंग की।
यह भी पढ़ें- UN में बोला भारत गलतफहमी न पाले टेररिस्तान, जम्मू्–कश्मीर हमारा है और रहेगा
समझा जा रहा है कि पाक इस तरह की गोलाबारी कर आतंकियों को भारतीय सीमा में भेजने की फिराक में हैं। वहीं इन सबके बीच केरन सेक्टर और कुपवाड़ा के तंगधार में आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश भी की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।
यह भी पढ़ें- पाक की गोलाबारी में दो जवान शहीद, पांच घायल जवाबी कार्रवाई में कई चौकियां नष्ट