हमारे विकास कार्यों की जांच ही कराएगी या काम भी करेगी ‘डबल इंजन’ वाली सरकार: अखिलेश यादव

दंगल महोत्सव
दंगल महोत्सव में लोगों को संबोधित करते अखिलेश यादव।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। सपा अध्‍यक्ष ने योगी सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि योगी सरकार विकास विरोधी सरकार है। समाजवादी सरकार ने कैंसर अस्पताल बनवाया, लैपटाप बांटे, कन्या विद्याधन दिया, अमूल प्लांट लगवाया। ये सरकार अपने काम का परिचय तो दे।

यह भी पढ़ें- राज्‍य सम्‍मेलन में बोले अखिलेश भाजपा को वोट देकर पछता रही जनता

यह बातें आज अखिलेश यादव ने मोहनलालगंज के खुझौली गांव में आयोजित दंगल महोत्‍सव के उद्घाटन के बाद वहां उपस्थित लोगों से कही। उद्घाटन के दौरान उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- अब अखिलेश सरकार में UPPSC से हुई नियुक्तियों की CBI जांच कराएगी योगी सरकार

पूर्व सीएम ने आगे कहा कि छह माह से यह सरकार सिर्फ सपा सरकार के विकास कार्यों की जांच ही कर रही है। बेहतर हो वह अपनी भी जांच करे। यूपी में दो डिप्‍टी सीएम होने पर अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार है कोई काम करेगी भी या नहीं। आखिर ये कोई काम क्‍यों नहीं करती है।

योगी सरकार ने बंद कर दी पेंशन

वहीं दंगल की बात करते हुए अखिलेश ने कहा कि कुश्ती दंगल ग्रामीण संस्कृति से जुड़े हैं। महाभारत-रामायण में भी इनका जिक्र है। स्वास्थ्य से भी इसका सम्बंध है। पहलवानों ने देश का सम्मान बढ़ाया है।

यह भी पढ़ें- कैबिनेट: प्राधिकरणों के दस करोड़ से ऊपर के कामों की होगी जांच, किसानों को भी राहत

उन्‍होंने आगे कहा हमारी सरकार ने बिना धर्म-जाति के भेदभाव के जहां फिल्म, फौज, क्रिकेट क्षेत्र के लोगों को सम्मान दिया वहीं अलका तोमर और अंशु तोमर दो महिला पहलवानों समेत बच्चन लाल, भगत सिंह, विजय पाल, राजकुमार, गार्गी यादव, राम मिलन, पन्ने लाल, राम आसरे, काली रमन, मेवालाल, नरसिंह तथा जनार्दन सिंह आदि पहलवानों को भी यश भारती सम्मान दिया था और 50 हजार रूपए पेंशन दी थी। लेकिन पेंशन विरोधी योगी सरकार ने पेंशन ही बंद कर दी।

लोकसभा चुनाव से पहले जनता को गुमराह करना चाहेगी भाजपा

दूसरी ओर मोदी सरकार को साजिशों वाली सरकार बताते हुए सपा अध्‍यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने कार्यकाल में न तो अपने वादे पूरे किए हैं और न ही जनता के हित में कोई काम किया है। उन्‍होंने तंज कसते हुए एक बार फिर कहा कि इसलिए 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा जनता को गुमराह कर उनका वोट हासिल करने के लिए कोई अफीमी मुद्दा लेकर सामने आ सकती है। इसलिए इनसे जनता को सावधान रहना होगा।

यह भी पढ़ें- अखिलेश के साथ वाले पोस्‍टर की मायावती ने बताई पूरी सच्‍चाई, आप भी जान लें

जनता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्‍यमंत्री ने कहा कि भाजपा अच्छे दिनों का वादा कर चुनाव जीती थी पर अच्छे दिन कहां आए है? भाजपा किसानों के कर्ज माफी का झूठा प्रचार कर रही है। तीन साल से ऊपर हो गए प्रधानमंत्री ने एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया। उन्‍होंने आगे सवाल उठाते हुए कहा कि गंगा नदी काली हो गई आखिर कब साफ होगी।

उन्‍होंने अपनी सरकार में किए गए कामों को गिनाते हुए कहा कि हमने नदी सफाई का काफी काम किया था। सफाई के बदले भाजपा ने नदियों में और गंदगी फैला दी है। उन्होंने कहा बबूल के पेड़ से आम की उम्मीद नहीं की जा सकती है।वहीं कल की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वैसे भी दिल्ली में प्रधानमंत्री का तीर राम लीला मैदान में अपने लक्ष्य पर नहीं पहुंच सका। यह संकेत काफी है।

यह भी पढ़ें- तीन महीने बाद मुलायम से मिले अखिलेश, शिवपाल पर बढ़ा दबाव

कार्यक्रम में एमएलसी सुनील सिंह ‘साजन’ तथा राजेश यादव, जिलाध्‍यक्ष अशोक यादव, ब्‍लॉक प्रमुख विजय लक्ष्मी, पूर्व जिलाध्‍यक्ष राम स्वरूप यादव समेत विजय यादव, राम सागर यादव, राशिद अली, अमरपाल सिंह व लवकुश यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन महताब जबकि आयोजन चन्‍द्रशेखर यादव समेत विधायक अमरीश पुश्‍कर व पूर्व सांसद सुशीला सरोज की ओर से किया गया था।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का शिवपाल पर तंज रहना होगा नकली समाजवादियों से सावधान