आरयू वेब टीम। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक मस्जिद के समीप शुक्रवार को हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में डीएसपी समेत 52 लगों की मौत हो गई और 130 से अधिक घायल हो गए। ईद के मौके पर मस्जिद के बाहर एक रैली के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे कि तभी यह विस्फोट हुआ।
स्थानीय मीडिया में चल रही खबरों से यह जानकारी सामने आई है। जियो समाचार की खबर के मुताबिक, यह विस्फोट मुस्तांग जिले में हुआ। एक अधिकारी ने बताया कि मस्जिद के समीप विस्फोट उस वक्त हुआ जब लोग ईद-मिलाद उन नबी के मौके पर इकट्ठा हुए थे।
विस्फोट तब हुआ जब लोग अलफलाह रोड पर मदीना मस्जिद के पास ईद मिलादुन नबी (पीबीयूएच) जुलूस के लिए एकत्र हो रहे थे। उन्होंने पुष्टि की कि विस्फोट डीएसपी गिश्कोरी की कार के पास हुआ। एसएचओ लेहरी ने कहा कि हमलावर ने डीएसपी गिश्कोरी की कार के बगल में खुद को उड़ा लिया। विस्फोट के बाद सामने आई तस्वीरों और वीडियो में खून से सनी कई लाशें और कटे हुए अंग बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री अली मर्दन डोमकी ने अधिकारियों को विस्फोट के लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। इस बीच, अंतरिम आंतरिक मंत्री सरफराज अहमद बुगती ने विस्फोट की कड़ी निंदा की। पीटीआइ नेता इमरान इस्माइल ने विस्फोट की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जो लोग निर्दोष लोगों की जान ले रहे हैं वे आतंकवादी हैं।
पह भी पढ़ें- पाकिस्तान में पुलिस वैन पर आत्मघाती हमला, नौ पुलिसकर्मियों की मौत, 13 घायल
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में इसी जिले में एक विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) नेता हाफिज हमदुल्ला सहित कम से कम 11 लोग घायल हो गए थे। इस साल मई में अज्ञात हमलावरों ने मस्तुंग के बाहरी इलाके किल्ली सोर करेज़ इलाके में एक पोलियो टीकाकरण टीम को निशाना बनाया, जिसके परिणामस्वरूप एक पुलिसकर्मी मारा गया था।