सिविल कोर्ट में सबूत के तौर पर लाया गया बम फटा, दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल

कोर्ट में ब्लास्ट

आरयू वेब टीम। बिहार की राजधानी पटना स्थित एक सिविल अदालत में शुक्रवार को बम ब्लास्ट हो गया। इस धमाके में एक दारोगा समेत तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। ब्लास्ट किसी असामाजिक तत्व ने नहीं किया, बल्कि बम को आगमकुआं थाने की पुलिस एक केस के सिलसिले में बतौर सबूत पेश करने के लिए कोर्ट लाई थी। इसी दौरान उस बम में ब्लास्ट हो गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, बम ब्लास्ट की चपेट में आने के कारण दारोगा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उनके साथ ही बाकी के घायल अन्य पुलिसकर्मियों को भी पटना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि, पटना के एसएसपी ने सिर्फ दारोगा के घायल होने की बात कही है।

कोर्ट में ब्लास्ट की घटना की खबर मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। शुरुआत में लगा कि ये हमला किया गया था। हालांकि, बाद में पता चला कि बम को अदालत में सबूत के तौर पर पेश करने के लिए लाया गया था, जो कि अचानक फट गया। बहरहाल, लापरवाही को देखते हुए अब इस मामले में जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले की जांच का जिम्मा पीरबहोर थाने की पुलिस को दिया गया है। जांच के दौरान पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि बम को सही तरीके से डिफ्यूज किया गया था या नहीं।

यह भी पढ़ें- भागलपुर में विवाह भवन के पास बम मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि अभियोजन पक्ष द्वारा बम का सत्यापन कराने के लिए पुलिस अधिकारी उसे कोर्ट लेकर लाए थे। इससे पहले कि सत्यापन का कार्य पूरा हो पाता, दफ्तर में टेबल पर रखा बम ब्लास्ट हो गया। पटना के एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लन ने घटना की पुष्टि की है कि इस धमाके में कदमकुआं थाने के एएसआई मदन सिंह का दाहिना हाथ जख्मी हो गया है। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पटना विश्वविद्यालय के पटेल छात्रावास से इसे बरामद किया गया था।

यह भी पढ़ें- रोहिणी कोर्ट के बाहर धमाके में चार घायल, मचा हड़कंप