सोमालिया: होटल में आत्मघाती हमला, विदेशियों सहित 26 की मौत, 56 घायल

सोमालिया
हमले के बाद मौके पर मौजूद लोग।

आरयू इंटरनेशनल डेस्‍क। दक्षिणी सोमालिया के एक होटल में आतंकवादी संगठन ‘अल शबाब’ द्वारा किए गए एक आत्मघाती विस्फोट और गोलीबारी में करीब 26 लोगों की मौत हो गई है, जबकि हमले में 56 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा अधिकारी मोहम्मद अब्दीवेली ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि “सुरक्षाबलों ने हालात काबू में कर लिए हैं और अंतिम आतंकवादी मारा गया है।

क्षेत्रीय अध्यक्ष अहमद मोहम्मद इस्लाम ने स्‍थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों में केन्या के तीन, कनाडा का एक, ब्रिटेन का एक, अमेरिका के दो और तंजानिया के तीन नागरिक शामिल हैं। इसके अलावा हमले में दो चीनी नागरिक भी घायल हुए हैं। वहीं घायलों की स्थिति को देखते हुए मृतक संख्या बढ़ना तय माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- काबुल में आत्‍मघाती हमला, 11 की मौत, 25 घायल

इस संबंध में सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि “होटल में लोगों के शव और घायल लोग हैं। हम हताहतों की सटीक संख्या के बारे में नहीं बता सकते, लेकिन यह पुष्टि की गई है कि अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 56 से अधिक लोग घायल हुए हैं।” अधिकारी ने कहा, “हमें लगता है… हमले में चार बंदूकधारी शामिल थे और मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है।”

प्राधिकारियों ने बताया कि एक आत्मघाती हमलावर ने सोमालिया केे किसमायो शहर के लोकप्रिय मेदिना होटल में विस्फोटकों से भरा वाहन घुसा दिया जिसके बाद भारी हथियारों से लैस कई बंदूकधारी गोलीबारी करते हुए होटल में घुस गए। प्रत्यक्षदर्शी हुसैन मुक्तर ने कहा, “विस्फोट बहुत भीषण था।”

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला, CRPF के 42 जवान शहीद, जैश ने ली जिम्मेदारी

अलकायदा से जुड़े आतंकवादी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। वह पहले भी कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दे चुका है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मारे गए लोगों में एक जानी मानी सामाजिक कार्यकर्ता , उसका पति और एक स्थानीय पत्रकार भी शामिल हैं।

वहीं एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी अहमद फरहान ने कहा, “स्थानीय पत्रकार मोहम्मद सहल के संबंधियों ने उनकी मौत की पुष्टि की है और मुझे पता चला है कि सामाजिक कार्यकर्ता हुदान नालेयेह तथा उनके पति की भी इस विस्फोट में मौत हो गई है।” सोमाली पत्रकार संघ एसजेएस ने पत्रकार की मौत की पुष्टि की है। सूत्रों के अनुसार आगामी क्षेत्रीय चुनाव के मद्देनजर होटल में कई नेता और कारोबारी ठहरे हुए थे।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: लाहौर में सूफी दरगाह के बाहर धमाका, चार सुरक्षाबलों समेत पांच की मौत, 24 घायल