भागलपुर में विवाह भवन के पास बम मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

आरयू वेब टीम। भागलपुर जिला के जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ला स्थित एक विवाह भवन के नीचे बम मिलने से सोमवार सुबह सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थल को सील कर इस बात की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची डॉग स्क्वायड टीम ने इलाके में और भी बम रखे रहने की आशंका पर मुआयना किया।

उधर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मुंगेर से बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि बम जैसा दिखने वाला एक सामान शिवांश विवाह भवन के नीचे बंद दुकान के सामने मिला है। पुलिस ने फिलहाल इलाके को सील कर दिया है। लोगों को उक्त स्थल से दूर रखने की कवायद चल रही है। सुबह का समय होने की वजह से दुकानें बंद थी। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- सिल्क सिटी ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या हुई दस, 11 से अधिक घायल

अगर भागलपुर की बात करें तो यह जिला, लगातार होते जा रहे बम विस्फोट के लिए कुख्यात होता जा रहा है। रिपोर्ट की मानें तो साल भर में 18 बार से अधिक बम धमाके की खबरें आ चुकी हैं। ये धमाके छिटपुट से लेकर बड़े विस्फोटक तक हैं। इन धमाकों में 10 से अधिक लोगों की मौत तक हो चुकी है। अभी तीन दिन पहले ही 31 मार्च को यहां एक मकान में बम धमाका हुआ था।

यह भी पढ़ें- प्रयागराज में मतदान केंद्र के पास ब्लास्ट में युवक की मौत, चचेरा भाई घायल