फिलिस्तीन के पक्ष में पोस्ट करना पड़ा महंगा, यूपी में दो के खिलाफ मामला दर्ज, एक गिरफ्तार

सोशल मीडिया पोस्ट

आरयू संवाददाता, हमीरपुर। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है। इस बीच यूपी के हमीरपुर जिले में फिलिस्तीन के पक्ष में पोस्ट करना दो लोगों को महंगा पड़ गया है। मौदहा कोतवाली क्षेत्र में फिलिस्तीन के पक्ष में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है।

इस संबंध में पुलिस ने शनिवार को स्थानीय मीडिया को बताया कि हैदरिया मोहल्ले के आतिफ चौधरी एवं चौधराना मोहल्ले के सुहेल अंसारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पिछले आठ अक्टूबर को फिलिस्तीन के समर्थन में एक पोस्ट किया था।

बताया गया कि कोतवाली में तैनात दरोगा रवि मेहता की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि कस्बे के हैदरिया मोहल्ला निवासी मौलाना आतिफ चौधरी द्वारा एक इंस्टाग्राम पर प्राइवेट अकाउंट बनाया गया। व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि इंशा अल्लाह बड़ा चौराहा की मस्जिद में बैतूल मुकदस की हिफाजत के ताल्लुक से बयान होगा और खुशी दुआ का एहतराम भी किया गया है।

इस अकाउंट से आठ अक्टूबर की रात फिलिस्तीन के समर्थन में पोस्ट किया गया। पुलिस ने बताया कि 12 अक्टूबर को सुहेल अंसारी नामक युवक के व्हाट्सएप स्टेटस में भी इसी प्रकार के संदेशों का प्रचार-प्रसार किया गया और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया।

दूसरे स्टेटस में लब्बैक लब्बैक लब्बैक या अल अम्सा लिखा है। साथ ही फोटो पर तीन मस्जिद बनी हैं। तीसरे स्टेटस पर फिलीस्तीन का झंडा लिए एक मौलाना द्वारा एहले सुन्नत आफिरीयल साइट पर बयान करते हुए बोला जा रहा है, कि मुसलमान बराये रास हो जाए और फिर बताएं ये फारुक ए आजम के मायजीव और इमामे हुसैन के मानने वाले तुम्हें तोड़कर न रख दें, तो फिर बताना कलमे में ताकत कितनी है। जिसकी जानकारी पर दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

यह भी पढ़ें- इजराइल की बमबारी से गाजा में 24 घंटे में 20 बच्चों समेत 256 की मौत, 1,788 घायल

पुलिस की तहरीर में आरोप लगाते हुए कहा गया कि ऐसा कर कस्बे का धार्मिक, सामाजिक सौहार्द खराब करने की कोशिश की गई। दूसरे पक्ष के लोगों में भी आक्रोश व्याप्त हो गया है एवं शांति भंग होने की आशंका पैदा हो गई है।

मौदहा के थानाध्यक्ष एस के सैनी ने मीडिया को बताया कि पुलिस ने इस प्रकरण में आतिफ चौधरी और सुहेल सिद्दीकी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इनमें से एक आरोपित सुहैल अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरे आरोपित की तलाश जारी है ।

यह भी पढ़ें- हमास का इजराइल पर बड़ा हमला, दागे पांच हजार रॉकेट, सैनिकोंं को बनाया बंधक, छिड़ी जंग