आरयू वेब टीम। नेशनल केपिटल दिल्ली में वायु प्रदुषण बढ़ रहा है। शुक्रवार की सुबह भी दिल्ली में प्रदूषण और धुंध का गुबारा आसमान में छाया रहा। दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 250 पहुंच गया है। सुबह खासकर बुजुर्ग, बच्चों व मरीजों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली में सबसे खराब डीयू का दर्ज किया गया, जिसका लेवल 307 रहा। साथ ही गुरुग्राम का एयर क्वालिटी 252 दर्ज किया गया।
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के प्रगति मैदान में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 249 दर्ज किया गया जो खराब केटेगरी में है। वहीं कर्तव्य पथ, इंडिया गेट और लोधी रोड में भी धुंध दिखाई दी जहां एक्यूआई 218 रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली में सबसे खराब दिल्ली युनिवर्सिटी में दर्ज किया गया जहां का वायु प्रदूषण लेवल 307 दर्ज किया गया, जबकि आईआईटी दिल्ली में 273 रिकॉर्ड किया गया।
दिल्ली के साथ-साथ गुरुग्राम की स्थिति ठीक नहीं है। यहां का एयर क्वालिटी 252 दर्ज किया जो खराब केटेगरी में आता है। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में भी शुक्रवार 27 अक्टूबर की सुबह धंध की चादर दिखाई दी। यहां का वायु प्रदूषण 208 दर्ज किया गया जो खराब केटेगरी को दर्शाता है।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में प्रदूषण को लेकर CM केजरीवाल ने बताया ऐक्शन प्लान
मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में चार से लेकर 16 किलोमीटर की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की हवाएं चलेगी जिसके बाद वायु प्रदूषण का लेवल कम हो सकता है, लेकिन 27 अक्टूबर की सुबह आसमान में धुंध दिखाई दे सकता है। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने के लिए पानी का छिड़काव किया जा रहा है वहीं आनंद विहार सहित कई इलाकों में स्मॉग गन भी चलाया गया। हालांकि प्रदूषण के स्तर को देखते हुए यह प्रयास नकाफी साबित हो रहें हैं।
वहीं दिल्ली सरकार की ओर से इस संबंध में एक्शन लिया जा रहा है। दिल्ली में एक बार फिर रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ कैंपेन की शुरुआत की गई है। दिल्ली सरकार इस कैंपेन के जरिए सिग्नल रेड होने पर गाड़ी ऑफ करने की अपील कर रही है। इसके जरिए प्रदूषण को रोकने का काम किया जा रहा है।