राजधानी की हवा में जहर बरकरार, दस नवंबर तक बंद रहेंगे स्‍कूल, छह से 12वीं तक की चलेगी ऑनलाइन क्‍लास

दिल्‍ली प्रदूषण

आरयू वेब टीम। दिल्ली में बढ़े वायु प्रदूषण के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने प्राथमिक स्कूलों को दस नवबर तक बंद रखने का ऐलान किया है। इसके अलावा कक्षा छह से 12वीं तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लास चलेगी।

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बताया कि प्रदूषण का स्तर लगातार ऊंचा बना हुआ है, इसलिए दिल्ली में प्राथमिक स्कूल दस नवंबर तक बंद रहेंगे। ग्रेड 6-12 के लिए स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाओं में शिफ्ट होने का विकल्प दिया गया है।

इससे पहले दिल्ली के प्राइमरी स्कूलों को राज्य सरकार ने दो दिनों तक बंद रखने का ऐलान किया था। तीन और चार नवंबर को स्कूल बंद थे। स्कूलों को छह वंबर यानी सोमवार को खुलना था, लेकिन बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राज्य सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां और बढ़ा दी हैं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली सरकार ने प्रदूषण रोकने के लिए निर्माण समेत 14 कामों पर लगाई रोक

राजधानी में लगातार हवा की गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आज भी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 486 ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है। द्वारका सेक्टर-8 में एक्यूआइ 486, जहांगीरपुरी में 463 और आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के आसपास 480 दर्ज किया गया।

एनसीआर में हाल बेहाल है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीबीसी) के अनुसार, नोएडा के सेक्टर एक में एक्यूआइ 410 गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। इससे आप आंदाजा लगा सकते हैं कि राजधानी में हालात कितने गंभीर हैं।

यह भी पढ़ें- सर्दियों में प्रदूषण को लेकर CM केजरीवाल ने बताया ऐक्शन प्लान