मंगलवार से सामान्य समय पर शुरू होंगे राजधानी के स्कूल, शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

दिल्ली के स्कूल
फाइल फोटो।

आरयू वेब टीम। देश की राजधानी दिल्ली की हवाओं में अब जाकर थोड़ा बहुत सुधार हुआ है। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशायल ने स्कूलों के संबंध में नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में कहा गया है कि मौसम की बेहतर स्थिति को देखते हुए, दिल्ली के सभी स्कूल छह फरवरी से अपना सामान्य समय फिर से शुरू करेंगे।

यानी जिन स्कूलों ने अपने समय में बदलाव किया था वे कल से अपने निर्धारित समय पर स्कूल खोल सकते हैं। दिल्ली सरकार ने इसकी इजाजत दे दी है। दरअसल, की दिल्ली की हवा पिछले कुछ महीनों से काफी खराब श्रेणी में थी, जिसके कारण बच्चों की सेहत को देखते हुए समय में बदलाव किया गया था, लेकिन अब दिल्ली वासियों के लिए भी ये अच्छी खबर है।

दिल्ली की हवा अब मध्यम श्रेणी में गई है। साथ ही तापमान में भी बढोतरी हुई है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रदूषण को कम करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में सौ मलबा संग्रहण केंद्र स्थापित करने की योजना पर काम कर रही है। एमसीडी ने एक बयान में कहा कि इन मलबा संग्रहण केंद्रों में से 35 पहले से ही विभिन्न क्षेत्रों में चालू हैं, अन्य 49 ऐसे केंद्रों के लिए दिल्ली में विभिन्न स्थानों की पहचान की गई है।

यह भी पढ़ें- DM ने खत्म की स्कूलों में यूनिफॉर्म की बाध्यता, ठंड से बचाव में कोई भी गर्म कपड़े पहन सकेंगे बच्‍चे

एमसीडी ने प्रारंभिक चरण में पश्चिम क्षेत्र के दस वार्ड में एक पायलट परियोजना चलाई, जिसमें तीन समर्पित संग्रह स्थल स्थापित किए गए। बयान में कहा गया है कि इस पहल के उल्लेखनीय परिणाम मिले, जिससे मलबे के अवैध निपटान में 46 प्रतिशत की उल्लेखनीय कमी आई है।

यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के चलते DM लखनऊ ने बदला स्कूलों का समय, जानें नया शेड्यूल