आरयू वेब टीम। यूपी के मुजफ्फरनगर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया है। छपार क्षेत्र में हाईवे पर 22-पहिया ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार कार जा घुसी। जिसमें हरिद्वार जा रहे कार सवार छह दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे शवों को किसी तरह से बाहर निकालने के साथ ही युवकों के घरवालों को हादसे की जानकारी दी है। जिसके बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, हादसा आज तड़के करीब चार बजे उस समय हुआ जब 22 टायरा ट्रक हाइवे पर जा रहा था। इसी बीच छपार के पास दिल्ली नंबर की सियाज कार पीछे से ट्रक में घुस गई, जिसमें कार में ड्राइवर समेत छह लोग सवार थे। भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि पूरी कार कबाड़ के ढेर में बदल गयी। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची छपार पुलिस ने क्रेन की मदद से गाड़ी को ट्रक के नीचे से निकलवाया। बेहद गंभीर स्थिति में सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।
हादसे के शिकार युवक शाहदरा (दिल्ली) के रहने वाले थे और आपस में दोस्त थे। दिवाली की छुट्टी पर सभी दोस्त प्लानिंग कर हरिद्वार जा रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही उनके घरों में मातम पसर गया।
यह भी पढ़ें- PGI में तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा को मारी टक्कर, स्कूल से घर लौट रहे मासूम की दर्दनाक मौत, मां-बच्ची घायल, ड्राइवर फरार
हादसे की वजह ओवरस्पीड बताई जा रही, हालांकि कुछ लोग ट्रक ड्राइवर द्वारा एकाएक ट्रक की कम स्पीड करने का भी अंदेशा जता रहें हैं। फिलहाल ट्रक का चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच करने के साथ ही ड्राइवर का भी पता लगा रही है।
वहीं घटना के बारे में सीओ सदर विनायक कुमार गौतम ने बताया कि मुजफ्फरनगर से हरिद्वार जाते हुए एनएच-58 पर कार एक ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई। पुलिस क्रेन की मदद से निकलवाया। सभी लोग मृत अवस्था में निकले थे, लेकिन फिर भी उन्हें जिला अस्पताल भिजवाकर चेकअप कराया। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित किया तो उनके परिजनों को सूचना दी गई।