वेल्डिंग करा रहे पेट्रोल टैंकर में भीषण विस्फोट, चालक-दुकानदार समेत तीन की मौत, कई घायल

पेट्रोल टैंकर में विस्फोट

आरयू वेब टीम। वैशाली जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर पेट्रोल टैंकर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही गोरौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य कर जांच में जुट गई। घटना गोरौल थाना क्षेत्र के गोढिया चौक और कटरमाला के पास हुई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जोरदार आवाज के साथ टैंकर में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में तेल टैंकर दो हिस्से में बिखर गया। इसी दौरान चालक समेत तीन लोग इसकी चपेट में आ गये। इससे मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। घटना के बाद से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी है। पुलिस ने तीन मौतों की पुष्टि की। साथ ही कहा कि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण हादसा, सड़क के गड्ढे में फंसी कार खाई में गिरी, दो शिक्षक समेत पांच की मौत, सात घायल

जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर की तरफ से टैंकर हाजीपुर की ओर जा रहा था। इसी बीच टैंकर गोढिया चौक के पास वेल्डिंग कराने के लिए एक वेल्डिंग दुकान पर रुका और जैसे ही वेल्डिंग का काम शुरू हुआ, उसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ। इसमें ट्रक के चालक खलासी सहित वेल्डिंग दुकानदार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टैंकर खाली था।

दूसरी ओर घटना से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर एनएच 22 को जाम कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर गोरौल थाना के साथ भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ब्रेजा ने टैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, युवक-युवती समेत चार की मौत, तेरहवीं से लौट रहे 16 घायल