आरयू वेब टीम। आईसीसी विश्व कप 2023 का फाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आज खेला गया। जिसके लिए सिक्योरिटी का जबरदस्त इंतजाम करने का दवा किया गया था। हांलाकि हाई सिक्योरिटी को तोड़ते हुए एक फिलिस्तीन समर्थक मैच के दौरान ही मैदान में घुस गया। इतना ही नहीं समर्थक कोहली को गले लगाने की कोशिश करने लगा। मैदान में फिलिस्तीन समर्थक को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित रह गया।
हालांकि कोहली ने उसको खुद से दूर कर लिया। मैच को कुछ देर के लिए रोकना भी पड़ा, जबकि सिक्योरिटी चक्र तोड़ने वाले फिलिस्तीन समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। वीडियो देखा जा सकता है कि शख्स के हाथ में फिलिस्तीन का झंडा भी है और मास्क भी फिलिस्तीन का लगाया हुआ है। शख्स की टीशर्ट में ‘स्टाॅप बिम्बों फिलिस्तीन’ भी लिखा हुआ है। मैच में अचानक फिलिस्तीन सपोर्टर के देखकर सबके हाथ-पांव फूल गए।
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कप फाइनल के राजनीतिकरण पर संजय राउत की चुटकी, ‘माहौल ऐसा जैसे PM मोदी-शाह खेलेंगे मैच
विश्व कप के फाइनल मैच में अचानक फिलिस्तीन समर्थक के मैदान पर घुसने के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मैच को देखने पहुंचें थे। इसके अलावा स्टेडियम में अमित शाह समेत कई वीवीआईपी मेहमान भी मौजूद है। शाखरूख खान सहित कई बॉलीवुड सितारे भी इस मैच को देखने के लिए पहुंचे हैं।