यूपी में तीन दिन शीतलहर, धुंध-घने कोहरे का रहेगा प्रकोप, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ठंड
फाइल फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार मौसम अपने तेवर बदल रहा। यूपी में आज से ठंड का प्रकोप तीन दिन तक बढ़ेगा। इस दौरान शीतलहर चलेगी और कोहरा पड़ेगा। आंचलिक मौसम केंद्र के अगले 24 घंटों के लिए चेतावनी जारी की है कि प्रदेश के पश्चिमी जिलों में घना कोहरा पड़ेगा। लखनऊ में सुबह के समय कोहरा गिरेगा।

वहीं दोपहर में धुंध रहेगी और फिर गुनगुनी धूप निकलेगी। इस दौरान दस किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, अलीगढ़ के आसपास के जिलों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है।

वहीं बात करें राजधानी के मौसम की तो लखनऊ में आज सुबह हल्का कोहरा पड़ा और दोपहर तक धुंध छाई रही। दोपहर के बाद हलकी धूप निकली। यहां दिन का तापमान 23.1 डिग्री और रात का तापमान 8.9 डिग्री रिकार्ड हुआ। यह लगभग सामान्य था।

यह भी पढ़ें- ठंड ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक, इंडियन रेलवे ने 11 से निरस्त की लखनऊ छपरा सहित दर्जनों ट्रेन

जबकि यूपी में मंगलवार को दिन का तापमान 19.9 डिग्री (सामान्य से 1.6 डिग्री नीचे) और 26 डिग्री (सामान्य से 0.1 डिग्री ऊपर) दर्ज हुआ, लेकिन बहराइच में दिन का तापमान 25.2 डिग्री रिकार्ड होने के बावजूद 2.5 डिग्री ऊपर गया। बरेली में दिन का तापमान 19.9 डिग्री और बस्ती में 26 डिग्री रिकार्ड हुआ। बीती रात को सबसे कड़ाके की ठंड नजीबाबाद और बरेली में रिकॉर्ड हुआ।

यह भी पढ़ें- दो-तीन दिन में लुढ़केगा यूपी का पारा, बढ़ेगी ठिठुरन, मौसम विभाग ने जताया अनुमान