आरयू ब्यरो, लखनऊ। कुकरैल नाले के किनारे बसे अकबर नगर में आज जनता के भारी विरोध के बीच लखनऊ विकास प्राधिकरण की जेसीबी चली। वहीं एलडीए की कार्रवाई को लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश ने कहा है कि सरकार घर बनाने के लिए होती हैं, उसपर बुल्डोजर चलाने के लिए नहीं। साथ ही अखिलेश ने सत्ताधारी दल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपाईयों ने सबसे ज्यादा अवैध कब्जे व अवैध निर्माण कराएं हैं, सबसे पहले इनकी जांच होनी चाहिए।
योगी जी गिरवा दें हम लोगों पर बम
सपा सुप्रीमो ने अकबर नगर की महिलाओं का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया। जिसमें व्यथित व आक्रोशित महिलाएं अकबर नगर में 70 साल से रहने की बात कह रहीं हैं। साथ ही कहा रही कि योगी जी उन लोगों पर बम गिरवा दे। सब लोग खत्म हो जाए, हम लोग जगह छोड़ेगे नहीं, पूरी जीवन यहां बिता दिया अब कहां जाएं। वहीं महिलाओं ने सांसद व विधायक के मौके पर नहीं आने के सवाल पर अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि योगी की वजह से सब बिक गए हैं। साथ ही कहा कि कहतें हैं कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” यही है नारे का सच्च सबकी जिंदगी बर्बाद करो।
यह भी पढ़ें- प्रवर्तन में टाइमपास व अवैध निर्माण की ठेकेदारी करने वालों पर उपाध्यक्ष हुए सख्त, महीने में 125 स्थल निरीक्षण के बाद ही JE को मिलेगी सैलरी, जोनल को भी निपटाने होंगे 60 मामले
वहीं उक्त वीडियो के साथ अखिलेश ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि सरकारें घर बनाने के लिए होती है, घरों पर बुलडोज़र चलाने के लिए नहीं। किसी का घर उजाड़ने से पहले भाजपाइयों के घरों, कार्यालयों, दुकानों और व्यापारिक-व्यवसायिक प्रतिष्ठानों की वैधता जांचकर देखें तो पता चलेगा, सबसे अधिक अवैध क़ब्ज़ा और निर्माण भाजपाइयों ने ही किया है।
गरीबों का घर तोड़ने पर बेरहम योगी सरकार अमादा
इसके अलावा सपा ने अकबर नगर की जनता का नारेबाजी करते हुए एक अन्य वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि अमृतकाल में गरीबों का घर तोड़ने पर बेरहम योगी सरकार अमादा है। लखनऊ में कुकरैल नदी के किनारे अकबर नगर में प्रशासन द्वारा अतिक्रमण का हवाला देकर गरीबों के आशियानों को बुलडोजर से तोड़ने की कार्रवाई, घोर निंदनीय है। मुख्यमंत्री बताएं भाजपाइयों की अवैध इमारतों पर ये बुलडोजर क्यों नहीं चलता है? पीड़ितों के साथ सपा खड़ी है।