आरयू ब्यूरो, वाराणसी। यूपी में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। यहां तक कि यातायात, रेल के साथ-साथ अब दूर दराज से आने वाली फ्लाइट पर भी इसका असर देखा जा रहा। बुधवार सुबह करीब नौ बजे बेंगलुरु से वाराणसी पहुंचने वाली आकासा एयरलाइन विमान को वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।
मिली जानकारी के मुताबिक करीब दो घंटे तक ये विमान वाराणसी से जौनपुर सीमा तक के आसमानी क्षेत्र में ही चक्कर काटता रहा। कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी, इसके चलते विमान को लैंड कराने में दिक्कतें हो रही थी तो वहीं इस दौरान विमान में बैठे यात्रियों की भी सांसें अटकी रही। वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंडिंग के बाद विमान से उतरे यात्रियों ने राहत की सांस ली।
अधिकारियों के मुताबिक आज बेंगलुरु से वाराणसी पहुंचने वाले आकासा एयरलाइन के विमान को एयरपोर्ट पर लैंड करने में तकरीबन दो घंटे का वक्त लग गया। जिस वजह से यह विमान वाराणसी से जौनपुर सीमा क्षेत्र तक चक्कर लगा रहा था। विजिबिलिटी कम होने की वजह से यह विमान निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पर नहीं उतारा जा सका।
इसके अलावा आज सुबह कुछ अन्य विमानों के भी लैंडिंग के समय विजिबिलिटी बेहद कम रही, हालांकि दोपहर करीब 12 बजे मौसम साफ होने के बाद सभी विमान अपने निर्धारित समय से ही एयरपोर्ट पहुंच रहे थे और लैंडिंग में भी उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- यूपी सहित अन्य राज्यों में आगे भी छाया रहेगा घना कोहरा, IMD ने दी जानकारी
वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मीडिया को बताया कि घने कोहरे की वजह से सुबह के समय विजिबिलिटी बेहद कम रही जिसके कारण वाराणसी एयरपोर्ट पर आने वाले विमानों के लैंडिंग के साथ-साथ टाइमिंग पर भी असर पड़ रहा है। विशेष तौर पर घने कोहरे का प्रभाव बीते तीन से चार दिनों में कई विमानों के आवागमन पर अधिक पड़ा है।