आरयू वेब टीम।
गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के जोर लगाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद भी वहां पहुंचने वाले हैं। गांधीनगर में आयोजित गौरव महासम्मेलन के समापन कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही समझा जा रहा है कि मोदी कुछ बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं। इस दौरान भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री के गुजरात पहुंचने से पहले ही आज सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने उनके ऊपर तीखा कटाक्ष किया है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री को जुमलेबाज बताने का प्रयास करते हुए लिखा कि मौसम का हाल, चुनाव से पहले गुजरात में आज होगी जुमलों की बारिश। राहुल गांधी का यह सोशल मैसेज अब तेजी से वॉयरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- अध्यक्ष बनाएं जाने की मांग पर UP कांग्रेस कमेटी में राहुल गांधी के नाम पर लगी मोहर
जुमले की बात को लेकर बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा की सरकार बनने पर देश में कालाधन लाने की बात कही थी। साथ ही एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह भी कह दिया था कि अगर सारा कालाधन आ जाए तो हर भारतीयों के बैंक खातों में 15-20 लाख रुपए आ जाएंगे।
जनता से मिली पूर्ण बहुमत के बाद विरोधियों ने भाजपा को नरेंद्र मोदी के इसी बयान को लेकर घेरना शुरू किया, जिसके बाद अमित शाह ने प्रधानमंत्री के इस बयान को एक जुमला बताते हुए कहा था कि पैसे किसी के खाते में नहीं आने वाले थे और यह बात जनता को भी पता थी। इसके बाद से ही भाजपा विरोधी जुमला शब्द को लेकर उसपर समय-समय पर कटाक्ष करते रहते हैं।
क्या थी गौरव यात्रा
महात्मा गांधी के जन्मदिन पर बीजेपी ने गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की थी। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेताओं ने रैलियां की। 15 दिनों तक चली ये यात्रा गुजरात की 182 में से 149 विधानसभा सीटों से होकर गुजरी।
यह भी पढ़ें- राहुल का हमला, मोदी और NDA की नीतियों ने जला दिया जम्मू-कश्मीर