आरयू वेब टीम। ऋतिक रोशन-दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ सिनेमाघरों में रिलीज के साथ ही छा गई। फिल्म में दोनों ही एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में नजर आए। दूसरी ओर फिल्म की टीम के लिए मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं। फिल्म पहले ही अपने डायलॉग्स को लेकर विवादों में थी। अब एक सीन ने मेकर्स को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद और प्रोड्यूसर अजीत अंधारे को एक लीगल नोटिस मिला है।
ये नोटिस भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर सौम्य दीप दास ने भेजा है। उन्होंने फिल्म में ऋतिक और दीपिका के किसिंग सीन को लेकर आपत्ति जताई है, क्योंकि इस सीन के दौरान दोनों सेना की वर्दी में होते हैं। उनके नोटिस का सब्जेक्ट था- “भारतीय वायु सेना और उसके अधिकारियों की मानहानि, अपमान और नकारात्मक प्रभाव के लिए लीगल नोटिस।”
यह भी पढ़ें- अक्षय कुमार की OMG-2 पर लगी रोक, सेंसर बोर्ड ने रिव्यू कमेटी के पास भेजी फिल्म
लीगल नोटिस में कहा गया है कि ‘भारतीय वायु सेना की यूनिफॉर्म कोई मामूली कपड़े नहीं है। यह कर्तव्य, देश की सुरक्षा और निस्वार्थ सेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का एक शक्तिशाली प्रतीक है।” आगे लिखा है कि, आइएएफ की वर्दी में ऐसे रोमांस करने से सेना की गलत छवि बन रही और ये ऑफिसर्स के त्याग की वैल्यू को कम करता है। सेना की वर्दी में ऐसे अनुचित सीन करने से गलत उदाहरण पेश होता है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी जिन लोगों को सौंपी गई है, ये उनसे अपेक्षित नैतिक मानकों को भी कमजोर करता है।
यह भी पढ़ें- ठंड से अनन्या पांडे का हुआ बुरा हाल तो सिद्धांत चतुर्वेदी किस तरह बनें हीरो, देखें Video
आगे कहा गया है कि कैसे लोग सेना के अधिकारियों से अनुशासन में रहने की उम्मीद करते हैं। वर्दी में रोमांटिक सीन करना वैसे भी नियमों के खिलाफ है और ये अधिकारियों के प्रोफेशनलिज्म को लेकर भी गलत छवि बना रहा है। दास ने इस सीन को गैरजिम्मेदार और यूनिफॉर्म के प्रति अपमान’ करार दिया। ये कला को दिखाने का बड़ा अजीब तरीका है जिसमें प्रासंगिकता की कमी है और ये देशभक्ति का अशोभनीय चित्रण है।
यह भी पढ़ें- राम गोपाल वर्मा को बड़ा झटका, हाई कोर्ट ने फिल्म व्यूहम की रिलीज पर लगाई रोक
गौरतलब है कि ‘फाइटर’ रिलीज से पहले ही कंट्रोवर्सी में बनी हुई है। यूएई में इसे बैन कर दिया गया है। पाकिस्तान के कई कलाकारों ने भी बॉलीवुड फिल्म के खिलाफ पोस्ट किया था।