आरयू वेब टीम। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस के पास से लाखों रुपये का सोना बरामद हुआ है। केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर एयर होस्टेस के पास से एक किलो सोना बरामद होने के बाद उसे गिरफ्तार लिया गया। आरोपित एयर होस्टेस ओमान के मस्कट से करीब एक किलो सोना अपने प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रही थी।
आरोपित एयर होस्टेस सुरभि खातून कोलकाता की रहने वाली बताई जा रही है। अनुमान है कि सुरभि पहले भी सोना तस्करी कर चुकी है। गुप्त सूचना के आधार पर जब केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर राजस्व खुफिया विभाग ने तलाशी ली तो उसके पास से करीब एक किलो सोना बरामद किया गया।
पुलिस ने आरोपित एयर होस्टेस को कोर्ट में पेश किया जहां से अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक, कन्नूर एयरपोर्ट पर तैनात डीआरआई की टीम को खबर मिली थी कि एयर होस्टेस लाखों रुपए का सोना लेकर पहुंची है।
इसके बाद डीआरआई की टीम ने जब एयर होस्टेस की तलाशी ली तो उसके पास से करीब 75 लाख रुपए का सोना मिला। सोना को जिस तरह से एयर होस्टेस के प्राइवेट पार्ट में रखा गया था, उसे देख अधिकारी भी हैरान रह गए।
यह भी पढ़ें- बैंकॉक से इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर में छुपाकर सोना ला रहा यात्री, एयरपोर्ट पर गया पकड़ा
सुरभि मस्कट से कन्नूर में उतरने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की केबिन क्रू मेंबर थी। एक किलो सोना को छिपाने के लिए उसे पुरुष के प्राइवेट पार्ट की शक्ल में एयर होस्टेस की गुप्तांग में छिपाया गया था। दावा किया जा रहा है कि सोना की तस्करी का ऐसा यह पहला मामला है।