अखिलेश की कार्यकर्ताओं से अपील, भाजपाई एग्जिट पोल के बहकावे में न आएं, मतगणना खत्‍म होने तक रहें सतर्क

अखिलेश यादव

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं से मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय रहने की अपील की है। साथ ही कहा कि झूठ फैलाकर भारतीय जनता पार्टी के लोग आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं। उन्‍होंने ये भी अनुरोध किया कि आप लोग किसी भी ‘भाजपाई‘ ‘एग्जिट पोल’ के बहकावे में नहीं आएं और पूरी तरह से सतर्क रहें।

सपा प्रमुख अखिलेश ने सोशल मीडिया के माध्यम से ‘एक्‍स’ पर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और प्रत्याशियों को संबोधित एक संदेश में कहा, ”मैं आज आपसे एक बेहद जरूरी अपील कर रहा हूं। आप सब कल (शनिवार) वोटिंग के दौरान और वोटिंग के बाद के दिनों में भी, मतगणना खत्म होने और जीत का सर्टिफिकेट मिलने तक पूरी तरह से सजग, सतर्क, सचेत और सावधान रहिएगा और किसी भी प्रकार के भाजपाई बहकावे में नहीं आइएगा।’

कल शाम को चुनाव खत्म होते ही…

अखिलेश ने अपनी इस अपील की वजह स्पष्ट करते हुए संदेश में कहा, ”दरअसल ये अपील हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि भाजपा वालों ने ये योजना बनायी है कि कल शाम को चुनाव खत्म होते ही, वो अपनी ‘मीडिया मंडली’ से विभिन्न चैनलों पर ये कहलवाना शुरू करेंगे कि भाजपा को लगभग 300 सीट मिल रही है जो कि पूरी तरह से झूठ है।” ऐसे में आपके मन में ये सवाल उठेगा कि भाजपा को इस दो-तीन दिन का झूठ बोलने से क्या मिलेगा, जबकि ‘इंडिया गठबंधन’ की सरकार बनने जा रही है।”

भ्रष्ट अफसरों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली

सपा मुखिया ने मतगणना में धांधली की आशंका जताते हुए कहा कि ऐसा झूठ फैलाकर भाजपा वाले आप सबका मनोबल गिराना चाहते हैं, जिससे आपका उत्साह कम हो जाए और आप लोग मतगणना के दिन सावधान और सक्रिय न रहें, जिसका फायदा उठाते हुए भाजपा कुछ भ्रष्ट अफसरों की मिलीभगत से मतगणना में धांधली कर सके।

अखिलेश ने चंडीगढ़ के महापौर चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि जो भाजपाई चंडीगढ़ के महापौर चुनाव में अदालत द्वारा लगवाए गये कैमरों के सामने धांधली करने का बेशर्म दुस्साहस कर सकते हैं, वे चुनाव जीतने के लिए कोई भी घपला-घोटाला करने के लिए उतारू हो सकते हैं, इसीलिए ये सजगता जरूरी है।

यह भी पढ़ें- विपक्ष को भानुमती बताने पर PM मोदी को अखिलेश का जवाब, चार जून के बाद बिखर जाएगा डरा-धमकाकर बना भाजपा का कुनबा

सपा प्रमुख ने कहा कि लोगों को किसी भी भाजपाई ‘एग्जिट पोल’ के बहकावे में आए बिना चौकन्ना रहते हुए आत्मविश्वास के साथ डटे रहना है। उन्होंने कहा कि जीत का प्रमाण-पत्र हासिल करने के बाद ही संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता की जीत का उत्सव मनाएं। यूपी में सातवें और अंतिम चरण में 13 सीट पर शनिवार को वोट पड़ेंगे और चार जून को मतगणना होगी। राज्‍य में कुल 80 सीट हैं।

यह भी पढ़ें- अखिलेश का PM मोदी पर तंज, झूठी बातें करने वाले जनता के सामने रहें डगमगा