आरयू वेब टीम। दिल्ली व लखनऊ के स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी के बाद अब चंडीगढ़ के एयरपोर्ट, अस्पताल व मेडिकल कॉलेज को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और दमकल विभाग के साथ ही बम स्क्वॉड की टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने आसपास के इलाकों को खाली करवाया गया। साथ ही सभी मरीजों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दूसरी जगह शिफ्ट करया।
जानकारी के अनुसार, चंडीगढ़ के सेक्टर 32 में यह सरकारी अस्पताल है। यहां पर मैटल हेल्थ इंस्टीट्यूट को बम से उड़ाने के लिए एक धमकी भरा मेल भेजा गया है। मेल में लिखा गया है कि कुछ ही देर में मेंटल इंस्टिट्यूट को बम से उड़ा दिया जाएगा। वहीं मौके पर पहुंची चंडीगढ़ पुलिस के सीनियर अधिकारी, ऑपरेशन सेल टीम, रेस्क्यू ऑपरेशन टीम और क्राइम ब्रांच टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई।
दरअसल सेक्टर-32 का मेंटल इंस्टिट्यूट जहां पर है, वहां आसपास पूरा रिहायशी इलाका है। यहां पर सेक्टर-32 में एसडी स्कूल और कॉलेज के अलावा, सेंट स्टीफ्स स्कूल भी है, हालांकि एहतियातन के तौर पर अब चंडीगढ़ पुलिस ने पूरा एरिया खाली करवाया है। पुलिस की टीमें पूरे एरिया की जांच की।
यह भी पढ़ें- अब राजधानी के बड़े अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
इस संबंध में डीएसपी दलबीर सिंह ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आज सुबह नौ बजे धमकी भरा ईमेल आया था। जिसमें सेक्टर-32 के मेंटल हेल्थ इंस्टिट्यूट को बम से उड़ने की धमकी मिली थी। हमने पूरी जांच-पड़ताल की है। जांच पूरी हो चुकी है और अभी तक कुछ नहीं मिला है। ईमेल कहां से जनरेट हुई है और किसने भेजी है, यह अभी जांच का विषय है।