यूपी में IPS अफसरों का तबादला, वैभव कृष्ण बने DIG रेंज आजमगढ़

आइपीएस अफसर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में ताबड़तोड़ तबादलों का दौर चल रहा है। सोमवार को एक बार फिर आइपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया है। आज दो आइपीएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। उसमें 2005 बैच के आइपीएस अखिलेश कुमार और 2010 बैच के आइपीएस वैभव कृष्ण का नाम शामिल है।

जारी लिस्ट के मुताबिक, वैभव कृष्ण को आजमगढ़ रेंज का नया डीआइजी बनाया गया है। वैभव अभी तक डीआइजी सुरक्षा उत्तर प्रदेश के पद पर कार्यरत थे। वह 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वहीं 2005 बैच के आइपीएस अधिकारी अखिलेश कुमार को आजमगढ़ के डीआइजी पद से हटाकर आइजी ईओडब्ल्यू लखनऊ उत्तर प्रदेश कार्मिक बनाया गया है। दोनों ही आइपीएस को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

दरअसल आइपीएस वैभव को लंबे समय से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी नहीं मिली थी। नोएडा में कप्तान रहते हुए वैभव कृष्ण अश्लील वीडियो मामले में सस्‍पेंड हुए थे। उन्हें नौ जनवरी 2020 को निलंबित कर दिया गया था, इसके बाद मार्च 2021 को बहाल कर लिया गया था। तब से वह लगातार साइड लाइन चल रहे थे।

यह भी पढ़ें- लखनऊ व प्रयागराज कमिश्‍नर समेत यूपी में 11 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, अमरेन्द्र सेंगर को मिली राजधानी पुलिस की कमान

बता दें कि इन दिनों उत्तर प्रदेश में लगातार आइपीएस अधिकारियों के तबादले किये जा रहे हैं। बीते तीन दिनों में 18 आइपीएस अधिकारियों के तबादले हो चुके हैं। दो दिन पहले यानि की 22 जून को प्रदेश में 16 सीनियर आइपीएस अधिकारियों के तबादले किये गये थे।

यह भी पढ़ें- यूपी में IAS अधिकारियों का तबादला, विशेष सचिव नियुक्ति के पद से हटे धनंजय शुक्ला, विजय कुमार को मिली जिम्‍मेदारी