फिर हुआ आठ IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, सात जिलों के बदले कप्‍तान

आइपीएस तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद यूपी में तबादलों का दौर जारी है। शासन के निर्देश पर एक बार फिर से आठ आइपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इसमें ज्यादातर तबादले पुलिस अधीक्षकों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों के तबादले हैं। इनमें सात जिलों के पुलिस कप्तान शामिल हैं।

इस तबादले में बरेली में प्लॉट पर कब्जे को लेकर खुलेआम फायरिंग की घटना के बाद एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को हटाकर यूपी एसटीएफ का एसएसपी बनाया गया है। साथ ही सहारनपुर के एसएसपी विपिन टांडा को मेरठ का नया एसएसपी बनाया गया है।

इसी तरह मुरादाबाद के एसएसपी हेमराज मीना को आजमगढ़ का एसपी बनाया गया है, जबकि आजमगढ़ के एसपी अनुराग आर्य को बरेली का एसएसपी बनाया गया है। साथ ही मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह सजवान को सहारनपुर का एसएसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ व प्रयागराज कमिश्‍नर समेत यूपी में 11 सीनियर IPS अफसरों का तबादला, अमरेन्द्र सेंगर को मिली राजधानी पुलिस की कमान

इसी क्रम में प्रतापगढ़ के एसपी सतपाल को मुरादाबाद का एसएसपी बनाया गया है। चंदौली के एसपी डॉ. अनिल कुमार द्वितीय को प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। आगरा में एसपी रेलवे आदित्य लांग्हे को चंदौली के एसपी की जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी में IPS अफसरों का तबादला, वैभव कृष्ण बने DIG रेंज आजमगढ़