यूपी में मॉनसून की एंट्री, वाराणसी-मिर्जापुर समेत दर्जनों शहर में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी

मानसून
प्रतीकात्मक फोटो।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में मौसम लगातार बदल रहा है। जहां अभी तक तेज धूप और लू को लेकर अलर्ट था, वहां अब तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में मॉनसून की एंट्री हो गई है। इससे यूपी के पूर्वांचल में आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली समेत दर्जनों जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक 26 जून से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात हो सकती है। प्रदेश के मौसम विभाग के प्रभारी वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि छिटपुट बारिश प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में हो रही है और यह दो दिनों तक चलती रहेगी। बारिश का अच्छा फ्लो 26 जून से बन रहा है। वहीं, 27 और 28 जून को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी अच्छी बारिश होने की संभावना है।

मॉनसून की एंट्री के बाद मौसम विभाग ने सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली,गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, संत रविदास नगर, जौनपुर और सिद्धार्थ नगर में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें- ठंडी हवाओं से मिली राहत, मौसम विभाग का अनुमान लखनऊ में होगी तेज बारिश

इसके साथ ही बदायूं,गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, और आस-पास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें- यूपी को मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश