गरीब व दलितों को मायावती की सलाह, दुखों को दूर करने के लिए बाबाओं के पाखंड-अंधविश्‍वास में न फंसे, बसपा से जुड़े

मायावती
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। दुख, बीमारी व गरीबी दूर करने का दावा करने वाले बाबाओं की कुछ समय से तेजी से समाज में संख्‍या बढ़ रही है। हाथरस में भोले बाबा के सत्‍संग में 121 लोगों की मौत के बाद मायावती ने ऐसे लोगों से गरीब व दलितों को बचने की सलाह देते हुए बसपा से जुड़ने की अपील की है।

शनिवार को मायावती ने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए कहा है कि देश में गरीब, दलितों व पीड़ितों को अपनी गरीबी व अन्य दुखों को दूर करने के लिए हाथरस के भोले बाबा जैसे अनेक और बाबाओं के अंधविश्वास व पाखंडवाद के बहकावे में आकर अपने दुख व पीड़ा को और नहीं बढ़ाना चाहिए, यही सलाह मेरी सलाह है।

यह भी पढ़ें- हाथरस सत्संग भगदड़ में मरने वालों की संख्या हुई 121, मुख्य सेवादार पर मुकदमा, सिपाही से बाबा बनने वाले को पुलिस ने छोड़ा

बसपा सुप्रीमो ने दलित व गरीबों से आगे कहा कि बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर के बताए हुए रास्तों पर चलकर सत्‍ता खुद अपने हाथों में लेकर अपनी तकदीर खुद बदलनी होगी, इसलिए आपको अपनी पार्टी बीएसपी से ही जुड़ना होगा, तभी 121 लोगों की जान लेने वाले हाथरस जैसे कांड से बच सकते हैं।

भोले समेत अन्‍य बाबाओं पर कार्रवाई करे सरकार

यूपी की पूर्व सीएम ने हाथरस कांड में लोगों की मौत पर दुख जताते हुए योगी सरकार से मांग करते हुए कहा है कि हाथरस कांड में भोले बाबा सहित अन्य जो भी दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसे अन्य बाबाओं के विरुद्ध भी कार्रवाई होना जरूरी है। इस मामले में सरकार को अपने राजनैतिक स्वार्थ में ढ़ीला नहीं पड़ना चाहिए, ताकि आगे लोगों को अपनी जान न गवांनी पड़े।

बसपा नेता की हत्‍या से रोष

वहीं मायावती ने आज बसपा नेता की मौत पर अफसोस जताते हुए हत्‍यारों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि तमिलनाडु में बीएसपी के कर्मठ व समर्पित नेता और स्टेट पार्टी यूनिट के अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की कल शाम उनके चेन्‍नई स्थित आवास के बाहर की गयी जघन्य हत्या से पूरे समाज में दुख व आक्रोश है। सरकार को बिना देर किए सख्‍त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि ऐसी घटनाओं को आगे रोका जा सके।

तमिलनाडु जाएंगी मायावती 

मायावती ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देते हुए आज बताया कि  इस अति दुखद व चिंताजनकदक घटना की गंभीरता को देखते हुए कल सुबह मेरा चेन्नई जाकर आर्मस्ट्रांग को श्रद्धा-सुमन अर्पित करने व उनके पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देने का कार्यक्रम है। सभी लोग शांति व्यवस्था बनाए रखें, यह अपील।

यह भी पढ़ें- खाता नहीं खुलने पर बोलीं मायावती, अब काफी सोच-समझकर मुसलमानों को देंगे चुनाव में टिकट