UP: स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल, गाजियाबाद-आजमगढ़ सहित आठ जिलों के CMO भी बदले

सीएमओ का ट्रांसफर

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। आइएएस व आइपीएस अफसरों के बाद स्वास्थ्य विभाग में बड़े स्तर ट्रांसफर कर दिए गए है। गुरुवार को प्रादेशिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा संवर्ग के संयुक्त निदेशक ग्रेड के 15 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें मुरादाबाद, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, बागपत और आजमगढ़ समेत आठ जिलों में नए सीएमओ नियुक्त कर दिए गए हैं।

इस तबादले में मेरठ के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन को गाजियाबाद का सीएमओ बनाया गया है। साथ ही डॉ. अच्युत नारायण प्रसाद का तबादला सीएमओ प्रतापगढ़ के पद पर कर दिया गया है। इसी क्रम में डॉ. संजय कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) कौशाम्बी नियुक्त किया गया है, जबकि डॉ. तीरथ लाल को सीएमओ बागपत बनाया गया है।

वहीं डॉ. अशोक कुमार को मुख्य चिकित्साधिकारी आजमगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही सहारनपुर जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. प्रवीण कुमार को मुख्य सीएमओ सहारनपुर बना दिया गया है। जबकी डॉ. अशोक कुमार कटियार को सीएमओ मेरठ के पद पर नियुक्त किया गया है। अयोध्या में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी रहे डॉ. दिलीप सिंह को सीएमओ महराजगंज बना दिया गया है।

यह भी पढ़ें- यूपी में दस IPS अफसरों का तबादला, गाजीपुर-हरदोई समेत छह जिलों के बदले कप्‍तान, दुर्गेश कुमार को मिली जालौन की कमान

इसके अलावा गाजियाबाद के सीएमओ रहे डॉ. भवतोष शंखधर को मुरादाबाद के मंडलीय चिकित्सालय में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात कर दिया है। जबकि प्रतापगढ़ सीएमओ डॉ. गिरेन्द्र मोहन शुक्ला को बस्ती जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता, कौशांबी सीएमओ रहे डॉ. सुष्पेंद्र कुमार को गाजियाबाद जिला अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात किया गया है।

बागपत सीएमओ डॉ. महावीर सिंह को आगरा जिला अस्पताल का वरिष्ठ परामर्शदाता, आजमगढ़ सीएमओ डॉ. इंद्र नारायण तिवारी को भदोही जिला अस्पताल का वरिष्ठ परामर्शदाता नियुक्त किया गया है। सहरानपुर सीएमओ रहे डॉ. संजीव मांगलिक को शामली जिला संयुक्त अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता के पद पर तैनात किया गया है। महराजगंज सीएमओ डॉ. नीना वर्मा का संयुक्त निदेशक परिवार कल्याण महानिदेशालय लखनऊ के पद पर तबादला कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- देर रात यूपी में 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर, अयोध्‍या सहित पांच जिलों के बदले DM, प्रथमेश कुमार को मिली LDA VC की जिम्‍मेदारी