योगी सरकार को बड़ा झटका, राज्य मंत्री सोनम चिश्‍ती ने दिया इस्तीफा

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में उपचुनाव से पहले बीजेपी का सियासी तूफान थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सोनम चिश्ती (किन्‍नर) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को त्याग पत्र भेजा है।

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश किन्‍नर कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्ष सोनम किन्‍नर इस्तीफा देने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने पहुंची थीं, हालांकि राज्य मंत्री सोनम किन्‍नर की आज राज्यपाल से मुलाकात नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने पत्र भेजकर इस्तीफे की पेशकश की। साथ ही सोनम चिश्ती ने त्याग पत्र में लोकसभा चुनाव में मिली हार की जिम्मेदारी ली है। सोनम ने कहा राज्यमंत्री रहते हुए जनता के बीच में भाजपा को मजबूत करने में असफल रही हूं। इस कारण मैं अपनी अंतर्रात्मा से व्यथित होकर सरकारी पद से त्याग दे रही हूं।

इसके बाद मैं भाजपा के संगठन को मजबूत करने के लिए संगठन में काम करती रहूंगी। वहीं सोनम ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। मेरे विभाग में भ्रष्टाचार, घोटाला हुआ है। अफसरों की मनमानी है। अधिकारी धमकी देते हैं, अगर कुछ बोलोगी तो मुकदमा लिख दूंगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहने के बावजूद कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- भाजपा सरकार के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी पदों से दिया इस्तीफा, जयपुर में किया ऐलान

गौरतलब है कि यूपी सरकार ने सोनम किन्‍नर को उत्तर प्रदेश किन्‍नर कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया था। सोनम का पूरा नाम किन्‍नर सोनम चिश्ती है। बताया जाता है कि वह अजमेर से संबंध रखती हैं, लेकिन फिलहाल यूपी के सुल्तानपुर के किन्‍नर आश्रम की पीठाधीश्वर हैं। पिछले कई सालों से सोनम समाज में किन्‍नरों को बराबरी का दर्जा दिलाने के लिए काम कर रही हैं। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी रहती हैं।

यह भी पढ़ें- यूपी के लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने दिया इस्तीफा