मायावती की सीएम योगी को सलाह, अतिक्रमण के नाम पर जनता को उजाड़ने की जगह गरीबी-बेरोजगारी व महंगाई पर ध्‍यान दे सरकार

मायावती

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। योगी सरकार की तोड़-फोड़ नीति को लेकर आज यूपी की पूर्व सीएम मायावती ने भी निशाना साधा है। बसपा सुप्रीमो ने योगी सरकार को सलाह देते हुए कहा है कि जनता को उजाड़ने की जगह गरीबी-बेरोजगारी व महंगाई पर सरकार को ध्‍यान देना चाहिए।

यूपी की पूर्व मुख्‍यमंत्री ने आज बाढ़ से परेशान लोगों की समस्‍या की ओर ध्‍यान दिलाते हुए एक्‍स पर पोस्‍ट किया कि यूपी में बाढ़ की तबाही से प्रभावित लाखों परिवारों को सरकारी मदद की तत्काल आवश्यकता है, जिनके प्रति सरकार का उदासीन रवैया चिन्तनीय।

साथ ही मायावती ने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों को उजाड़ने के बजाय सरकार गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई व बिगड़ी कानून-व्यवस्था से त्रस्त लोगों के जीवन सुधार पर ध्यान दे।

यह भी पढ़ें- गरीब व दलितों को मायावती की सलाह, दुखों को दूर करने के लिए बाबाओं के पाखंड-अंधविश्‍वास में न फंसे, बसपा से जुड़े
भाजपा में जारी घमासान…

वही अपनी एक अन्‍य पोस्‍ट में बसपा अध्‍यक्ष ने कहा कि यूपी विधानसभा का मानसून सत्र कल सोमवार से प्रारंभ हो रहा है, जिसमें सरकार अनुपूरक बजट भी पेश करेगी। हालांकि यह सत्र भी संक्षिप्त ही होगा, किन्तु भाजपा में जारी घमासान व इनकी अन्दुरुनी लड़ाई अगर सदन में भी हावी न होकर जन व प्रदेशहित में कार्यों का निर्वहन हो तो बेहतर होगा।

तीन छात्रों की मौत दुखद, सुधारात्‍मक कदम जरूरी

इसी क्रम में मायावती ने दिल्‍ली में अवैध तरीके से चल रही कोचिंग में डूबने के चलते तीन छात्रों की मौत पर दुख जताते हुए आज कहा कि दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित आइएएस स्टडी सर्किल के बेसमेन्ट में बारिश का पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहीं दो छात्राओं व एक छात्र की हुई मौत अति दुखद। पीड़ित परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। दोषियों को सजा के साथ ही सरकार द्वारा सुधारात्मक कदम उठाना भी जरूरी है।

यह भी पढ़ें- तीन छात्रों की जान लेने वाले IAS कोचिंग कांड में मालिक व कोऑर्डिनेटर गिरफ्तार, अवैध तरीके से चल रहा था सेंटर