पेरिस ओलंपिक में स्वप्निल कुसाले ने भारत को दिलाया ब्रॉन्ज मेडल

स्वप्निल कुसाले
स्वप्निल कुसाले।

आरयू वेब टीम। पेरिस ओलिंपिक में छठवें दिन भारत की झोली में तीसरा मेडल आ गया है। शूटिंग में पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन इवेंट में स्वप्निल कुसाले ने ब्रॉन्ज मेडल को अपने नाम किया है। तीन सीरीज के बाद स्वप्निल ने 451.4 का स्कोर किया। पेरिस ओलंपिक में भारत का ये तीसरा मेडल है और तीनों ही अब तक शूटिंग में आए हैं।

स्वप्निल कुसाले 2015 में कुवैत में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर राइफल प्रोन तीन इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। इसके अलावा वे तुगलकाबाद में 59वें नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में गगन नारंग और चेन सिंह जैसे बड़े शूटरों को हराकर जीत हासिल कर चुके हैं। इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ दस मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था।

यह भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक में सरबजोत सिंह के साथ कांस्य पदक जीत मनु भाकर ने रचा इतिहास

बता दें कि भारतीय ओलंपिक मेडल विजेताओं की पूरी लिस्ट, भारत ने ओलिंपिक इतिहास में सबसे ज्यादा मेडल टोक्यो में जीते थे। भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में सात मेडल जीते थे। यह भारत का ओलिंपिक इतिहास में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। साल 1900 के ओलिंपिक से लेकर अब तक भारत ने 24 ओलिंपिक खेल में 35 पदक जीते हैं।

यह भी पढ़ें- मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीता, शूटिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला निशानेबाज