आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। रायबरेली के एनटीपीसी में बुधवार को हुए दिल दहला देने वाले हादसे में जान गवाने वालों की संख्या गुरुवार की सुबह तक बढ़कर 26 हो गई। वहीं अब भी रायबरेली और लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती घायलों में से दर्जनों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। यह जानकारी प्रमुख सचिव गृह अरविदं कुमार ने मीडिया को दी।
दूसरी ओर आज सुबह कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने रायबरेली के अस्पताल और पोस्टमॉर्टम हाउस जाकर घायलों से हालचाल पूछने के अलावा। मृतकों के परिवारवालों को संत्वना देने के साथ ही विपदा की इस घड़ी में हर संभव सहायता करने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस महासचिव गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर, सांसद प्रमोद तिवारी व डॉ. संजय सिंह भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- NTPC के बॉयलर का पाइप फटने से 18 की मौत, सौ से ज्यादा झुलसे
राहुल के दौरे से पहले सोनिया गांधी ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि वह इस दर्दनाक हादसे से दुखी है और सभी पीडि़त परिवारों के साथ खड़ी है, उन्होंने यह भी कहा कि वह खुद भी मौके पर पहुंचना चाहती थी, लेकिन अस्वस्थता के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है।
हादसे के बाद विभिन्न अस्पतालों में भर्ती घायलों की लिस्ट-