आरयू वेब टीम। भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक राकेश पाल का रविवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। डीजी राकेश ने चेन्नई में अंतिम सांस ली। भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेश को उस समय सीने में दर्द की शिकायत हुई जब वह आईएनएस अडयार पर थे। इस दौरान वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेन्नई यात्रा के बारे में अधिकारियों संग चर्चा कर रहे थे।
दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें दोपहर करीब 2.30 बजे राजीव गांधी सरकारी जनरल अस्पताल में एडमिट कराया गया। जहां उनका निधन हो गया।” उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली लाने की व्यवस्था की गई। दरअसल रविवार को ही वह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसमें रक्षा मंत्री ने नई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राकेश पाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा, “भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक श्री राकेश पाल के आज चेन्नई में असामयिक निधन पर गहरा दुख हुआ। वह एक सक्षम और प्रतिबद्ध अधिकारी थे जिनके नेतृत्व में आईसीजी भारत की समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में बड़ी प्रगति कर रहा था। उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।”
यह भी पढ़ें- बादशाहपुर से निर्दलीय विधायक का हार्ट अटैक से निधन
बता दें कि राकेश पाल ने पिछले साल 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेश राकेश पाल भारतीय नौसेना अकादमी के पूर्व छात्र थे। उन्होंने जनवरी 1989 में भारतीय तटरक्षक बल को ज्वाइन किया। उन्होंने अपने 35 साल से अधिक के करियर में फ्लैग ऑफिसर ने कई प्रमुख पदों पर अपनी सेवा दीं, जिनमें कमांडर तटरक्षक क्षेत्र (उत्तर पश्चिम), गांधीनगर, डिप्टी डायरेक्ट जनरल (नीति और योजना) के अलावा तटरक्षक मुख्यालय, नई दिल्ली में एडिशनल डायरेक्टर जनरल तटरक्षक का पद शामिल है।
इसके साथ ही उन्होंने कोच्चि के भारतीय नौसेना स्कूल द्रोणाचार्य से गोलाबारी और हथियार प्रणालियों में पेशेवर विशेषज्ञता हासिल की थी। यही नहीं उन्होंने इंग्लैड से इलेक्ट्रो-ऑप्टिक्स फायर कंट्रोल सॉल्यूशन कोर्स भी किया था। इसके साथ ही उन्हें आईसीजी का प्रथम गनर होने का भी गौरव प्राप्त था।