ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में घायलों का हाल जानने अस्पताल पहुंचे CM योगी, जांच के लिए कमेटी गठित

ट्रांसपोर्ट नगर हादसा
ट्रांसपोर्ट नगर हादसा के घायलों से हाल जानते सीएम योगी।

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सरोजनीनगर के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे में घायल लोगों का हाल जानने रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ लोकबंधु अस्पताल पहुंचे। यहां इन्होंने डॉक्टरों को बेहतर इलाज और त्वरित सुविधा के लिए भी निर्देशित किया। दूसरी ओर आठ लोगों की जान लेने वाले बिल्डिंग गिरने के इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी भी बनाई है, इनमें दो आइएएस अफसर व एक चीफ इंजीनियर शामिल हैं। वहीं जांच शुरू होने से पहले ही आज सरोजनीनगर पुलिस ने बिल्डिंग गिरने की वजह घटिया निर्माण को मानते हुए बिल्डिंग मालिक के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लोकबंधु अस्पताल में लगभग 20 घायल भर्ती हैं। यहां पहुंचकर आज सीएम योगी ने उनका हाल जाना। योगी ने घायलों से पूछा कि इलाज ठीक चल रहा है या नहीं। इस दौरान याोगी के साथ लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, विधायक राजेश्‍वर सिंह, डीजीपी प्रशांत कुमार, लखनऊ की मंडलायुक्‍त रोशन जैकब, डीएम सूर्यपाल गंगवार व अन्‍य अफसर मौजूद रहीं।

यह भी पढ़ें- गुजरात के विशेषज्ञ पता लगाएंगे क्‍यों गिरी ट्रांसपोर्ट नगर में आठ जानें लेने वाली बिल्डिंग

सीएम के निर्देश पर हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इसकी अध्यक्षता गृह विभाग के सचिव डॉ. संजीव गुप्ता करेंगे। उनके अलावा टीम में सदस्य के तौर पर बलकार सिंह, सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग और  विजय कनौजिया, मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र), लोक निर्माण विभाग शामिल हैं। टीम को जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपने का निर्देश दिया गया है।

कल शाम तक चलेगा ऑपरेशन!

दूसरी ओर कल शाम बिल्डिंंग गिरने से हुए ट्रांसपोर्टनगर के हादसे में आज रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू करने में जुटी हैं। उम्‍मीद है कि यह ऑपरेशन कल शाम तक पूरा होगा।

बिल्डिंग मालिक पर दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं सरोजनीनगर पुलिस ने हरमिलाप टॉवर मालिक राकेश सिंघल पर एफआइआर दर्ज की है। एफआइआर टीपी नगर चौकी इंचार्ज महेश कुमार सिंह की तहरीर पर दर्ज की गई है। यह मुकदमा गैर इरादतन हत्या व अन्य आरोपों से संबंधित है। घटिया निर्माण करने समेत अन्य आरोपों के चलते सरोजनीनगर कोतवाली में राकेश सिंघल के खिलाफ भारतीय न्‍याय संहिता (बीएनएस) की धारा, 115(2), 105, 110, 318 (4) व सेवन सीएलए एक्‍ट के तहत दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें- राकेश सिंघल पर मुकदमें से नाराज व्‍यापारी संगठन ने कहा, सरकारी विभागों ने शोषण किया तो ठप कर देंगे व्यावसायिक गतिविधियां

बता दें कि ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार शाम बारिश के दौरान शहीद पथ किनारे स्थित एक तीन मंजिला इमारत एकाएक बैठ गयी थीं। इस हादसे में एक कारोबारी समेत आठ लोगों की अब तक मौत हो चुकी है, जबकि मलबे में दबे करीब 28 लोगों को निकालकर राजधानी के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इनमें चार घायलों की हालत गंभीर है, जिनका ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। मलबे में अभी और लोगों के दबे होने की भी आशंका है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीमें राहत-बचाव कार्य में देर रात तक जुटी रहीं।

यह भी पढ़ें- ट्रांसपोर्ट नगर में एकाएक जमीदोज हुई तीन मंजिला बिल्डिंग, सात की दर्दनाक मौत, 28 घायल