आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सुल्तानपुर में चार दिन पहले हुए डकैती के आरोपित मंगेश यादव के विवादित एनकाउंटर को लेकर अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने चुप्पी तोड़ी है। हालांकि मायावती ने सपा, कांग्रेस आजाद समाज पार्टी व अन्य दलों की तरह एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए योगी सरकार पर निशाना नहीं साधा है। मायावती का मानना है कि मंगेश यादव के एनकाउंटर पर बीजेपी व सपा जबरदस्ती की राजनीति कर रही, जबकि इस मामले में दोनों ही पार्टी चोर-चोर मौसेरे भाई जैसी है।
यह भी पढ़ें- STF के एनकाउंटर को फर्जी बता पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने मानवाधिकार आयोग से की जांच की मांग
सोमवार को इस बारे में एक्स पर पोस्ट करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि यूपी के सुलतानपुर जिले में एनकाउंटर की घटना के बाद से बीजेपी व सपा में कानून-व्यवस्था को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगाये जा रहे हैं तथा अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर जबरदस्ती की राजनीति की जा रही है, जबकि इस मामले में ये दोनों चोर-चोर मौसेरे भाई जैसे हैं।
यह भी पढ़ें- मंगेश यादव के मारे जाने पर सांसद चंद्रशेखर का बड़ा आरोप, सरकारी हत्या का साधन बने एनकाउंटर
दिनदहाड़े लूट व मारपीट करते थे सपा के गुंडे-माफिया
अपनी अगली पोस्ट में मायावती ने अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि बीजेपी की तरह सपा सरकार में भी तो कई गुना ज्यादा कानून-व्यवस्था का बुरा हाल था। दलितों, अन्य पिछडे़ वर्गों, गरीबों व व्यापारियों आदि को सपा के गुण्डे, माफिया दिनदहाड़े लूटते व मारते-पीटते थे, ये सब लोग भूले नहीं हैं।
यह भी पढ़ें- मंगेश यादव के एनकाउंटर पर अखिलेश ने उठाएं सवाल, कहा जात देखकर ली जान, सबूत मिटने से पहले सर्वोच्च न्यायालय ले संज्ञान
कानून का राज बसपा सरकार में ही रहा
वहीं अपनी पूर्व की सरकार की तारीफ करते हुए मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में वास्तव में कानून द्वारा कानून का राज, बीएसपी के शासन में ही रहा है। जाति व धर्म के भेदभाव के बिना लोगों को न्याय दिया गया। कोई फर्जी एनकाउंटर आदि भी नहीं हुये। अतः बीजेपी व सपा के कानूनी राज के नाटक से सभी सजग रहें।