रिटायर्ड IAS मुकुल सिंघल को मिली अहम जिम्मेदारी, बनाए गए यूपी कोऑपरेटिव सोसाइटी कमीशन के चेयरमैन

मुकुल सिंघल

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सेवानिवृत आइएएस अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों देने वाली योगी सरकार ने एक और आइएएस अफसर को अहम जिम्मेदारी दी है। योगी सरकार ने रिटायर्ड आइएएस मुकुल सिंघल को उत्तर प्रदेश कोऑपरेटिव सोसाइटी कमीशन का चेयरमैन बनाया है। उनको यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने का आदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग की ओर से बुधवार को किया गया है।

शालीन स्‍वाभाव व साफ छवि वाले मुकुल सिंघल अप्रैल 2022 में अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक रहते हुए सेवानिवृत्त हुए थे। सरकार ने अब उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी है। सहकारी समिति निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त रहे पीके मोहंती का कार्यकाल करीब सात महीने पहले समाप्त हो गया था। तभी से यह पद खाली चल रहा था। बताया जाता है कि मुकुल सिंहल को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने संबंधी आदेश सरकार ने जारी कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक, इससे पहले उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह रहे अवनीश कुमार अवस्थी राज्य सरकार के सलाहकार हैं। पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद कुमार को उद्योग विभाग में सलाहकार बनाया गया है। ऐसे ही संजय भूस रेड्डी रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी के अध्यक्ष बनाए गए हैं। उत्तर प्रदेश के ही आइएएस अधिकारी रहे नवनीत सहगल केंद्र सरकार में प्रसार भारती के अध्यक्ष बनाए गए हैं। कई और ऐसे नाम हैं जिनको रिटायरमेंट के बाद उत्तर प्रदेश सरकार लगातार व्यवस्था में बनाए रख रही है।

यह भी पढ़ें- UP: छह IAS अफसरों का ट्रांसफर, कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार

बता दें कि 1986 बैच के आइएएस अधिकारी रहे मुकुल सिंघल की आखिरी पोस्टिंग राजस्व परिषद के अध्यक्ष के तौर पर थी। अपने पूरे कार्यकाल में मुकुल सिंघल को 61 बार सरकारी नौकरी में अलग-अलग पोस्टिंग मिली थीं। वह 2022 में रिटायर हो गए थे। उनकी पहली फील्ड पोस्टिंग 1989 में सहायक कलेक्टर पौड़ी गढ़वाल थी इसके बाद में वह अनेक अलग-अलग महत्वपूर्ण भूमिकाओं में रहे। अब योगी आदित्यनाथ की सरकार में उनको फिर से महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- यूपी कैडर के IPS अफसर दलजीत सिंह चौधरी बनें DG BSF, गृह मंत्रालय ने सौपी कमान