आरयू वेब टीम। बिहार के नवादा जिले के कृष्णा नगर में बुधवार की शाम जमीन विवाद के कारण दलित बस्ती में दबंगों ने आग लगा दी। इस आगजनी में करीब 80 घर जलकर खाक हो गए। इस अग्निकांड पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूरी घटना को लेकर भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों पर हमला बोला है। राहुल ने कहा कि भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं। भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं और, प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मुहा है।
यह भी पढ़ें- अर्जुन हत्याकांड: दलित युवक के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले राहुल, परिवार को धमकाया जा रहा नहीं हो रही कार्रवाई
राहुल ने आगे कहा कि नवादा में महादलितों का पूरा टोला जला देना, 80 से ज्यादा परिवारों के घरों को नष्ट कर देना बिहार में बहुजनों के विरुद्ध अन्याय की डरावनी तस्वीर उजागर कर रहा है। अपना घर-संपत्ति खो चुके इन दलित परिवारों की चीत्कार और भयंकर गोलीबारी की गूंज से वंचित समाज में मचा आतंक भी बिहार की सोई सरकार को जगाने में कामयाब नहीं हो पाए। भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं। भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाएं और, प्रधानमंत्री का मौन इस बड़े षड़यंत्र पर स्वीकृति की मोहर है।
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि बिहार सरकार और राज्य पुलिस को इस शर्मनाक अपराध के सभी दोषियों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई कर, और पीड़ित परिवारों का पुनर्वास करा कर उन्हें पूर्ण न्याय दिलाना चाहिए।
ये है मामला-
मालूम हो कि बिहार के नवादा जिले के कृष्णा नगर में जमीन विवाद को लेकर कुछ दबंगों ने दलित बस्ती में आग लगा दी। ये पूरी घटना मुफ्स्सिल थाना क्षेत्र के ननौरा गांव के पास की है। वहां के लोगों ने बताया कि इस अग्निकांड में 80 घर आग की चपेट में आकर खाक हो गए, वहीं नवादा पुलिस का कहना है कि 20 घर ही आग से जले हैं। पुलिस ने इस मामले में दस लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गांव में जमीन के एक हिस्से पर फिलहाल दलित परिवारों का कब्जा है। इसी जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार शाम को दबंगों ने दलित परिवारों के साथ मारपीट की थी और फिर हवाई फायरिंग के बाद उनके घरों को आग के हवाले कर दिया।