आरयू ब्यूरो, लखनऊ। स्थानीय पुलिस द्वारा सुनवाई न होने से परेशान गुरुवार को आत्मदाह के लिए पीलीभीत से एक परिवार के पांच सदस्य यूपी विधानभवन के बाहर पहुंचे। हालांकि परिवार खुद को आग लगा पता उससे पहले ही उनकी संदिग्ध हरकतों को देखकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस टीम ने सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की। इसके बाद उन्हें हजरतगंज पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस को परिवार के पास से दो लीटर पेट्रोल मिला है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीलीभीत के बीसलपुर के जोगीठेर गांव निवासी एक परिवार का मुखिया अपनी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी के साथ विधानसभा के सामने आत्मदाह करने के लिए पहुंचा। जिन्हें विधानभवन के बाहर सुरक्षा में तैनात सिपाही पंचराम यादव, शत्रुजीत राय और सुधा सिंह ने समय रहते रोक लिया।
उनके पास से मिले प्रार्थना पत्र में लिखा था, कि गांव के विपिन और अरुण राणा ने पूरे परिवार को परेशान कर रखा है। उनके चलते उनके बेटे की मौत हुई है। पीड़ित परिवार के मुताबिक गांव के विपिन राणा और अरुण राणा ने घर में घुसकर मारपीट की थी। जिसकी बीसलपुर थाने में शिकायत की थी। इसके बाद उन लोगों ने दोबारा घर में घुसकर मारपीट की। साथ ही बहन के सारे कपड़े उतारकर अश्लीलता की। विरोध पर सिर पर चाकू मार दिया। जिससे उसका सिर फट गया। उसके बाद दो भाइयों को पीटते हुए थाने ले गए और बंद करा दिया।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि आठ सितंबर को ये लोग घटना को अंजाम देने के बाद दो भाइयों को थाने ले गए। जहां शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। उसके साथ ही पैसों की मांग की। परिजनों के पैसे न देने पर अचानक दस सितंबर को पता चला कि भाइयों को जमानत पर छोड़ दिया गया। उसके अगले दिन बड़े भाई का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। जिसकी शिकायत थाने और अधिकारियों से की गई, तो भी सुनवाई नहीं हुई।
यह भी पढ़ें- सुनवाई नहीं होने से परेशान युवक ने की चिनहट कोतवाली में आत्मदाह की कोशिश, मचा हड़कंप
इस संबंध में इंस्पेक्टर हजरतगंज विक्रम सिंह ने मीडिया को बताया कि पूछताछ में पीलीभीत में पीसलपुर के जोगीठेर निवासी कृष्ण कुमार ने बताया कि उनके बेटे की हत्या कर उसे फंदे से लटका दिया गया। उनका आरोप है कि वह जब मामले की शिकायत करने पीसलपुर थाने पहुंचे तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की।
निराश होने पर कृष्ण कुमार गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे पत्नी माया देवी, बेटा पंकज, प्रमोद व बेटी स्वाति के साथ विधानभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंचे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि विधानभवन के पास तैनात पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध लगने पर परिवार को पकड़ लिया था। इनके पास से दो लीटर पेट्रोल मिला है। फिलहाल परिवार से पूछताछ की जा रही है।